जन सरोकार

रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल द्वारा बस्ती में बाटे गए पाठ्य सामग्री

मिर्जापुर। 
रविवार शाम रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के सदस्यों के द्वारा भुजवा चौकी के समीप लखमापुर गाँव मे वही बस्ती के सैकड़ो बच्चों को स्कूल बैग , कॉपी , बॉक्स, पेंसिल, कलर, पेन, स्केल, बिस्कुट, चॉकलेट इत्यादि वितरित किया गया। इन्ही बच्चों को क्लब के युवा सदस्य प्रत्येक रविवार को निःशुल्क शिक्षा दे रहे है। जिसमें बैंक ऑफ बरोदा का भी सहयोग रहा।
 रोटरी अध्यक्ष महावीर सेठिया ने बताया कि ये बच्चे किसी न किसी कारण वश स्कूल जाने से वंचित रह गए जिनको इक्कठा कर के हमारे सदस्य बेसिक सभी ज्ञान दे रहे। रोट्रेक्ट अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि हम सभी लोग समय समय पर इनके जरूरत की जो भी सामग्री होती हैं वो पहुचाते रहते है।  आज उसी क्रम में इनको ये सामग्री वितरित की गई।जिसमें बैंक ऑफ बरोदा का भी सहयोग रहा।
।
कार्यक्रम में संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता,सरीश सिंह, नियति अग्रवाल, अपूर्वा शुक्ला, प्रतीक अग्रवाल, विवेक राजपूत , शिवांगी गुप्ता, स्पर्श कसेरा, रिसभ सिन्हा, दिनेश सिंह, आदित्य वर्मा, प्रियांशु, प्रखर गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!