0 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मुख्य मांगे मनरेगा में कार्य, एक वर्ष में 6 बैठक कराई जाए एवम क्षेत्र पंचायत में कार्य कराने का अधिकार मिले
चुनार, मिर्जापुर।
विकास खंड नरायनपुर ब्लाक स्थित सभागार में वुद्धवार को ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक बुलाई गई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर बैठक का बहिष्कार किया। 106 क्षेत्र पंचायत सदस्य,96 ग्राम प्रधान कुल 202 सदस्यों की संख्या के सापेक्ष 22 लोग ही बैठक में उपस्थित हुए शेष ने जमकर जिन्दाबाद, मुर्दाबाद का नारा लगाए।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मनरेगा में कार्य एक वर्ष में 6 बैठक कराने की मांगो पर खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया की जब क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रस्ताव बनाकर देगे तब इनके प्रस्ताव का परीक्षण होगा उसके बाद अप्रूवल बनाकर जिले पर भेजा जाएगा । मनरेगा मांग पर आधारित है जब मजदुर काम की मांग करेगे की हमको काम चाहिए तब हम काम देगे । जब कार्य की मांग ग्राम पंचायत स्तर पर हो जा रहा है तो किसी कार्य योजना पर काम कैसे दिया जाए।
नरायनपुर ब्लाक में लक्ष्य ही कम है। बैठक मे खंड विकास अधिकारी ने कहा की पंचायती राज में कम से कम 2 अधिकतम 5 बैठक होनी चाहिए जो कोरम के अभाव में बैठक नही हो पा रहा है। ब्लाक प्रमुख जितनी बार कहेंगे उतनी बार क्षेत्र पंचायत की बैठक किया जाएगा । ब्लाक प्रांगण में विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। इस दौरान खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी गीरीश चंद्र द्विवेदी,श्यामू यादव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।