मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा प्रातः 10ः45 बजे प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार उपस्थित थे। इस विद्यालय में कुल 01 प्रधानाध्यापक, 05 सहायक अध्यापक एवं 02 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय 04 अध्यापक उपस्थित पाये गये प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि श्रीमती प्रगति झुनझुनवाला, श्रीमती सविता सेठ सहायक अध्यापक मेडिकल, श्रीमती नेहा पाण्डेय सी0सी0एल0, एवं श्रीमती सीमा देवी सहायक अध्यापक सी0एल0 पर थीं।
विद्यालय के कैम्पस में चारो तरफ घास-फूस एवं काफी गन्दगी है, तथा प्रधानाध्यापक का भी कमरा गन्दा पाया गया, इससे स्पष्ट है कि इस विद्यालय के कैम्पस एवं कमरों की प्रतिदिन समुचित सफाई नहीं की जा रही है। सफाईकर्मी के बारे में बताया गया की सफाईकर्मी आता है, किन्तु आज के निरीक्षण के समय अनुपस्थित है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित किया गया कि सम्बन्धित सफाईकर्मी कृष्ण कुमार का आज दिनांक 21.07.2022 का वेतन रोकते हुये 07 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करें।
प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि सफाईकर्मी का उपस्थिति पंजिका विद्यालय में सुरक्षित कराते हुये प्रतिदिन साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस विद्यालय में कुल 229 बच्चों का रजिस्ट्रेशन है, जिसमें 106 छात्र एवं 123 छात्रायें पंजिकृत है। निरीक्षण के समय आज कुल 91 बच्चे उपस्थित हैं, जिसमें 53 छात्र एवं 38 छात्रायें हैं क्लास-3 में आर्यन प्रवेशांक नम्बर-1412 क्रमांक 40 क्लास-2 में प्रियांशी प्रवेशांक नम्बर-1508 क्रमांक 27. क्लास-5 में आहिम प्रवेशांक 1260 क्रमांक 46 एवं क्लास-2 में आकाश प्रदेशांक – 147 क्रमांक 16 लगातार कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं।
प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि जो बच्चे 04 दिनों से लगातार अनुपस्थित पाये जायं, ऐसी स्थिति में अध्यापक स्वयं उनके घर जाकर अभिभावकों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कुछ बच्चे ड्रेस में नही पाये गये। इस सम्बन्ध में बताया गया कि अभी ड्रेस नही मिल सका है। इस विद्यालय में 03 शौचालय बने हैं, जिसमें से 01 शौचालय (छात्र) गंदा पाया गया पानी की जो टंकी लगी है, उसमें लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि टंकी काफी दिनों से खराब है जो किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।
प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल ठीक कराते हुये अधोहस्ताक्षरी को 03 दिवस के अन्दर अवगत कराया जाय। एम0डी0एम0 का खाद्यान जिस कमरे में रखा है वहाँ बहुत गंदगी तथा कबाड मरा हुआ है, खाद्यान जमीन पर बिखरा हुआ है, जिसपर प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल व्यवस्थित ढंग से सुरक्षित कर लिया जाय। सहायक अध्यापक श्रीमती आरती वैश्य एवं शिक्षामित्र श्रीमती अनुराधा पाण्डेय द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका को पूर्ण रूप से भरा नहीं गया था जो उचित नहीं है। निर्देश दिया गया कि एम0डी0एम0 बनने से पहले सभी बच्चों की उपस्थिति का टोटल करते हुये प्रतिदिन पंजिका में अवश्य अंकित किया जाय।
पी0टी0एम0 (पैरेंट्स टीचर मीटिंग) रजिस्टर के अवलोकन से यह तथ्य प्रकाश में आया कि रजिस्टर में प्रविष्टि अपूर्ण है। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि आगामी जब भी पी0टी0एम0 हो उसमे उपस्थित अभिभावकों का हस्ताक्षर दिनांक व समय सहित फोटोग्राफ अवश्य रजिस्टर में अंकित कराया जाय।