0 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने एवं उनके उद्यमिता का विकास करना आवश्यक, बैंको का सहयोग महत्वपूर्ण -जिलाधिकारी
मीरजापुर। विकास भवन सभागार में बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी वीएस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करते हुए उद्घाटन किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने एवं उनके उद्यमिता का विकास करने हेतु यह आवश्यक है कि उनके पास पर्याप्त पूँजी उपलब्ध हो तथा ऋण प्राप्त करने का स्त्रोत सुरक्षित एवं सस्ता हो साथ ही संस्थागत वित्तीय स्त्रोत तक सामान्य जनमानस की पहुँच हो।
ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों तक समूह के माध्यम से सुगम सस्ता एवं सुरक्षित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है परन्तु समूह के सदस्यों की निरंतर पूँजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें बैंक से जोड़ने का कार्य करते हुए मुख्य धारा के वित्तीय स्त्रोत तक पहुँच बनायी जाती रही है। परन्तु विगत वर्षो में समूहों को ऋण उपलब्ध कराने के रिजर्व बैंक आफ इण्डिया की दिशा निर्देशो में काफी परिवर्तन हुआ है।
नई मार्ग दर्शिका एवं स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराने में बैकर्स की अपेक्षाओं एवं उनके द्वारा अपेक्षित सहयोग पर समझ विकसित करते हुए समूहों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु समझ बनाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैंक शाखा प्रबन्धकों को सम्बोधित करते हुए कहा छोटे-छोटे ऋण से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बैंक शाखा प्रबन्धकों से समूहों को ऋण उपलब्ध कराने में तेजी लाते हुए लम्बित ऋण आवेदन प्रपत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की अपेक्षा करते हुए कहा कि यदि कोई समूह किसी पैरामीटर पर खरा नहीं उतर रहा है तो उसके कारण सहित प्रस्ताव अस्विकृत करें ताकि उनमें सुधार किया जा सकें।
एन0आई0आर0डी0 हैदराबाद से प्रशिक्षक के रूप में जी0बी0 भुईया एवं डी0डी0 मिश्रा ने कार्याशाला को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) मो0 नफीस, अग्रणी जिला प्रबन्धक कुमार अजय सहित बैंक शाखा प्रबन्धक एवं आजीविका मिशन के स्टाफ उपस्थित रहें।