मिर्जापुर

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का भगवा ध्वज पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम संपन्न

मिर्जापुर। 
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में भगवा ध्वज पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर बाद पडरी स्थित श्री ज्ञानानंद इंटर कालेज में कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं विश्व हिन्दू परिषद के काशी प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष विद्या भूषण दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
    इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा भगवा ध्वज को प्रणाम कर और गुरु दक्षिणा अर्पित किया। उपस्थित शिक्षक समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के काशी प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष विद्या भूषण दुबे ने कहा कि मनुष्य के अंदर किसी भी प्रकार का दोष किसी भी समय आ सकता है, लेकिन परम पवित्र भगवा ध्वज में कभी दोष अथवा अवगुण नहीं आ सकता।
 विचार परिवार के कार्यकर्ता भगवा ध्वज को गुरु रूप मे मानते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गुरुदक्षिणा (गुरु पूजन व संपर्पण) कार्यक्रम में प्रतिवर्ष प्रतिभाग करते है। बताया कि विचार परिवार का प्रत्येक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाता है और अपनी स्वेच्छा से समर्पण अर्पित करते हैं।
उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से मां भारती की सेवा में लगे, अपना सर्वस्व त्याग की भावना से लगे। इससे पूर्व भगवा ध्वज का पूजन कार्यक्रम हुआ और उपस्थित शिक्षकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज के समक्ष गुरु दक्षिणा के रूप में अपना समर्पण अर्पित किया।
 ज्ञानानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जाह्नवी प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक राजनाथ तिवारी, रमेश कुमार सिंह, अनिल प्रकाश द्विवेदी, सत्यनारायण सहित तमाम शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!