मिर्जापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन लोहता वाराणसी में शुक्रवार को किया गया। प्रशिक्षण एवं संवाद के इस कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए वाराणसी, विन्ध्याचल, आज़मगढ़ आदि मंडल के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में प्रतिभाग कर वापस लौट कर मंडल अध्यक्ष अखिलेश वत्स एवं जिला संयोजक राजनाथ तिवारी ने बताया कि 1 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रहे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जनपदों में क्या कार्यक्रम हो गया और उसकी रूपरेखा क्या है इस संबंध में विस्तार से बैठक में चर्चा की गई साथ ही साथ शिक्षक समस्याओं को भी रखा गया।