मिर्जापुर।
यू०डी०आई०डी० कार्ड दिव्यांगजनों के लिए एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र है । दिव्यांगजनों को सभी सरकारी सहायता जैसे दिव्यांगजन पेंशन, रोडवेज पास, रेलवे पास आदि सुविधा इसी कार्ड के माध्यम से प्रदान की जायेगी। सभी सरकारी सहायता प्राप्त करने हेतु सभी दिव्यांगजनों को यह कार्ड 30 जुलाई, 2022 तक बनवाना अनिवार्य है।
दिव्यांगजन यू०डी०आई०कार्ड बनवाये जाने हेतु दिव्यांगजन अपने समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र, मोबाइल नं० के साथ अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र (सी०एस०सी०) पर जाकर वेब साइट http:// www.swavlambancard.gov.in पर ऑन-लाइन आवेदन कराकर अपना विशिष्ट पहचान पत्र (Unique Disability ID) बनवा सकते हैं।
अतएव समस्त दिव्यांगजन एक सप्ताह में यू०डी०आई०डी० कार्ड बनवाने हेतु ऑन-लाईन आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही दिव्यांगजन पेंशन पा रहे समस्त दिव्यांगजन अपनी पेंशन को आधार से अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के अन्दर लिंक / के०वाई०सी० कराया जाना सुनिश्चित करें दिव्यांगजन द्वारा यू०डी०आई०डी० कार्ड न बनवाये जाने एवं पेंशन की के0वाई0सी0 न कराये जाने पर भविष्य में उनके खाते में पेंशन प्रेषित किया जाना सम्भव नही होगा।