0 कही कोई समस्या हो, तो प्रशासन को कराए अवगत: थानाध्यक्ष माधव सिंह
पड़री, मिर्ज़ापुर।
आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर रविवार को थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष माधव सिंह के मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें क्षेत्र के गोपालपुर, बरजि मुकुंदपुर, बौड़री, उमरिया, सुर्यवार, कठिनई, देवाही समेत अन्य गावो से सामील ताजियादारो से ताजिया उठाने के दौरान उसके समश्या व समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा की ताजिया हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बनायेगे और जितने जगह चौक पर ताजिया रखा जा रहा हैं उतना ही जगह पर रखा जाएगा। साथ ही ताजिया उठाते समय किसी भी प्रकार के असलहे जैसे बल्लम, गड़ासा, तलवार व चाकू बाजी के प्रदर्शन पर सख्त तौर से रोक हैं। जिस पर ताजियादारो को विशेष ध्यान देना है।
मीटिंग में सामिल लोगो मे प्रधान संघ अध्यक्ष व्यास जी बिंद, पड़री प्रधान रामदेव सरोज इसराइल, रामसागर, मंगला प्रसाद, बसंत लाल सेठ, सराफत अली, हकीमुद्दीन, जान मोहम्मद, मुहम्मद रफीक, फिरोज, असरफ अली, बबलू, जान मोहम्मद समेत अन्य ताजियादार समेत उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, गीता राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।