0 बरामद शुदा माल की कुल कीमत लगभग 80,000/- रुपये
मिर्जापुर।
मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन मे उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन मय हमराह उ0नि0 विनोद कुमार सरोज, हे0का0 अशोक कुमार सिंह, हे0का0 नितिन कुमार यादव, का0 नागेन्द्र कुमार भारद्वाज थाना जीआरपी मिर्जापुर व का0 शैलेन्द्र कुमार मिश्रा आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर के द्वारा रे0स्टे0 मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं0 03 के पूर्वी छोर मिर्जापुर बोर्ड से लगभग 20 मीटर आगे दिनांक 25.07.2022 को समय 22.05 बजे 02 शातिर अभियुक्त प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल पुत्र दशरथ पटेल निवासी भनावीपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर हाल पता राम सरोवर पोखरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 30 वर्ष व राहुल सोनकर पुत्र स्व0 राजाराम सोनकर निवासी सबरी चुंगी थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः मु0अ0सं0 42/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से एक अदद सोने की लौंग पीली धातु, बिक्री के 500/- रू0 नकद व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से चोरी की बिक्री के 600/- रू0 नकद, मु0अ0सं0 50/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से चोरी की बिक्री का 500/- रू0 नकद व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से चोरी की बिक्री का 500/- रू0 नकद, मु0अ0सं0 55/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से चोरी की बिक्री का 750/- रू0 नकद व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से चोरी की चांदी की अंगूठी सफेद नग लगा हुआ व चोरी की बिक्री का 500/- रू0 नकद, मु0अ0सं0 59/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से चोरी के 02 अदद मोबाइल (I) रेडमी रंग नीला मय बैटरी बिना सिम के IMEI No. 869285054671596, 869285054671604 (II) रियलमी रंग स्लेटी बिना सिम का IMEI No. 867777048401330/95, 8677770484011322/95 व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से एक अदद मोबाइल विवो कंपनी रंग मिडनाइट ब्लू IMEI No. 861145061251139/32, 861145061251121/32 बरामद हुआ है।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल उपरोक्त व राहुल सोनकर उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओ में चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त का नाम पता प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल पुत्र दशरथ पटेल निवासी भनावीपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर हाल पता राम सरोवर पोखरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 30 वर्ष, राहुल सोनकर पुत्र स्व0 राजाराम सोनकर निवासी सबरी चुंगी थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष है।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 42/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. मु0अ0सं0 50/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
3. मु0अ0सं0 55/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
4. मु0अ0सं0 59/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः मु0अ0सं0 42/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से एक अदद सोने की लौंग पीली धातु, बिक्री के 500/- रू0 नकद व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से चोरी की बिक्री के 600/- रू0 नकद, मु0अ0सं0 50/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से चोरी की बिक्री का 500/- रू0 नकद व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से चोरी की बिक्री का 500/- रू0 नकद, मु0अ0सं0 55/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से चोरी की बिक्री का 750/- रू0 नकद व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से चोरी की चांदी की अंगूठी सफेद नग लगा हुआ व चोरी की बिक्री का 500/- रू0 नकद, मु0अ0सं0 59/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभि0 प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल के कब्जे से चोरी के 02 अदद मोबाइल (I) रेडमी रंग नीला मय बैटरी बिना सिम के IMEI No. 869285054671596, 869285054671604 (II) रियलमी रंग स्लेटी बिना सिम का IMEI No. 867777048401330/95, 8677770484011322/95 व अभि0 राहुल सोनकर के कब्जे से एक अदद मोबाइल विवो कंपनी रंग मिडनाइट ब्लू IMEI No. 861145061251139/32, 861145061251121/32 बरामद हुआ।
अपराधिक इतिहास देखे तो अभियुक्त प्रभात उर्फ लव सिंह पटेल पुत्र दशरथ पटेल निवासी भनावीपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर हाल पता राम सरोवर पोखरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 30 वर्ष
मु0अ0सं0- 135/17 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर मु0अ0सं0- 136/17 धारा 401 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 138/17 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 407/17 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 79/18 धारा 379/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 128/18 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 168/18 घापा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 182/18 धारा 182/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 185/18 धारा 401 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, चालानी क्रमांक 79/18 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 42/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 50/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 55/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 59/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर
अभियुक्त राहुल सोनकर पुत्र स्व0 राजाराम सोनकर निवासी सबरी चुंगी थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष पर मु0अ0सं0- 47/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 48/19 धारा 401 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 42/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 50/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 55/22 धारा 379/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर, मु0अ0सं0- 59/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआऱपी मिर्जापुर मे दर्ज है। बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 80,000/- रुपये है।
इनका अपराध करने की तरीका- रेलवे स्टेशन एव ट्रेनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के सामान की चोरी करना है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर, उ0नि0 विनोद कुमार सरोज थाना जीआरपी मिर्जापुर, हे0का0 अशोक कुमार सिंह चौकी जीआऱपी चोपन थाना जीआऱपी मिर्जापुर, हे0का0 नितिन कुमार यादव चौकी जीआऱपी चोपन थाना जीआऱपी मिर्जापुर, का0 नागेन्द्र कुमार भारद्वाज थाना जीआरपी मिर्जापुर, का0 शैलेन्द्र कुमार मिश्रा आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर शामिल रहे।