चुनार, मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल चुनार प्रांगण में एपेक्स ट्रस्ट कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक द्वारा कार्गिल विजय दिवस के अवसर पर के अवसर पर स्वैक्षिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्गिल विजय मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर का शुभारंभ कॉलेज के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्यों प्रो गोपी, प्रो एके सोनकर, क्षेत्राधिकारी पीटीसी हरे राम यादव, चिकित्साधिकारी ब्लड सेंटर डॉ स्वाति चौहान चिकित्सकों एवं फ़ैकल्टी की उपस्थिति मे किया गया।
इस अवसर पर एपेक्स ब्लड सेंटर की चिकित्साधिकारी डॉ स्वाति चौहान द्वारा रक्तदान जागरूकता सत्र मे रक्तदान के फ़ायदों से अवगत किया गया। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट के बीएएमएस के छात्रों, प्रबन्धकों एवं हॉस्पिटल सपोर्ट स्टाफ आदि ने रक्तदान कर 12 यूनिट ब्लड डोनेट किया एवं भविष्य मे रक्त की आवश्यकता पड़ने ज़रूरतमंदों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 65 छात्रों ने अपना पंजीकरण किया।
शिविर का संचालन एपेक्स कुशल एवं प्रशिक्षित टेकनिशियन टीम उमेश एवं आशीष, प्रबन्धक नवीन एवं हिमांशु के सहयोग से किया गया। रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर की एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सराहना की एवं कॉर्पोरेट, सामाजिक, युवा एवं छात्र संगठनों स्वैक्षिक रकदान शिविरों हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।