मिर्जापुर

अमृत सरोवर योजना और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य बनाएं: ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह

0 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ होगा अमृत सरोवरो का उद्घाटन

राजगढ़, मिर्जापुर।

विकास खण्ड राजगढ़ में अमृत सरोवर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में एक तालाब बनाया जाएगा, जिसका नाम अमृत सरोवर रखा जा रहा है। अमृत सरोवर का मतलब उस तालाब के चारों तरफ हरे भरे पौधे, बैठने के लिए व्यवस्थाएं, वातावरण शुद्ध मिलेगी।

उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सुखा रहित क्षेत्र है जिसे तालाब में हमेशा पानी भरा रहे, जिससे पानी की जो सूखा राहत ने किल्लत होती है वह ना हो सके।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अमृत सरोवर जो भी हैं, उनका कार्यक्रम 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया जाएगा। एक भव्य रूप का कार्यक्रम दिखाई दे।

एसीएमओ बीके चौधरी ने कहा कि जो 18 प्लस है वह व्यक्ति खुद कोविड-19 की तीसरी डोज लें और लोगों को जागरूक करें कि तीसरी डोज दिलाने का कार्यक्रम करें, जिसे कोरोना जैसी महामारी से बचाए। खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के में संबंध मैं जाागरूक करते हुए कहां की आजादी का अमृत महोत्सव प्रत्येक ग्राााम पंचायत में धूमधाम से मनाया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनरेगा डीसी मोहम्मद नफीस, एसीएमओ डीके चौधरी, खंड विकास अधिकारी रमाकांत, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष इंस पटेल, समस्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य काफी मात्रा में उपस्थित रहे।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!