शोक संवेदना

ट्रक की चपेट में आने से सभासद पुत्र की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पर लगा रहा तांता

0 सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भाजपा जनों एवं सामाजिक संस्थानों ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

मिर्जापुर।

मंगलवार को समय दोपहर मे थाना को कटरा की पुलिस चौकी बरौंधा कचार अन्तर्गत कार ब्यूटी गैरेज के सामने
ट्रक वाहन संख्या यूपी 63 एटी 6642 की चपेट में आने से मोटरसाइकिल यूपी 63 एएस 0021 सवार आदर्श सोनकर पुत्र राजेश सोनकर उर्फ पप्पू उम्र करीब 16 वर्ष व तरूण पुत्र राजकुमार उम्र करीब 15 वर्ष निवासीगण कजरहवां का
पोखरा थाना को शहर जनपद मीरजापुर का एक्सीडेंट हो गया । जिन्हे इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा आदर्श सोनकर को मृत घोषित कर
दिया गया तथा मोटरसाइकिल सवार साथी की स्थित सामान्य है।

जानकारी के अनुसार को0कटरा पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, वहीं घटना की जानकारी जनपद मिर्जापुर के भाजपा के लोगों को हुई तो पोस्टमार्टम हाउस पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया और भाजपा जन पोस्टमार्टम हाउस पर शोक संवेदना देने पहुंचे। मड़िहान विधायक रामाशंकर सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया व भाजपा के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभासद पुत्र की दुःखद मौत पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जताया गहरा शोक
मीरजापुर। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने नगर सभासद श्री राजेश सोनकर जी के पुत्र आदर्श सोनकर की सड़क हादसे में हुई असामयिक मौत पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं पीड़ित परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जताया गहरा शोक
मीरजापुर। मंगलवार की दोपहर राजेश सोनकर के पुत्र आदर्श सोनकर की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने पर दिल्ली में मौजूद नपाध्यक्ष ने सभासद के पुत्र की आसामयिक मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुये शोक व्यक्त किया है। नपाध्यक्ष ने कहा कि यह एक दुःखद घटना है ईश्वर मृतक की आत्मा को शान्ति दे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। बता दे कि आदर्श सोनकर उम्र 17 वर्ष अपने एक साथी के साथ मोटर साईकिल से बरौंधा कचार के पास आ रहा था। ट्रक ड्राइवर के लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना में आदर्श सोनकर की जान चली गई।

श्री रामलीला कमेटी ने व्यक्त किया शोक

श्री रामलीला कमेटी बरिया घाट के अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने सभासद एवं कमेटी के मेला प्रभारी राजेश सोनकर के पुत्र के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की ल्की मृतक आत्मा की शांति और इस अपार दुख की सहन शक्ति परिवारी जन को प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में महामंत्री अक्षयवर नाथ केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि, सह मीडिया प्रभारी धीरज केसरवानी आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!