विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

डीआईजी ने विन्ध्यांचल परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के रेडियों शाखा एंव आंकिक शाखा के कार्यो की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर। 
     बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर ‘‘आर0पी0 सिंह‘‘ द्वारा रेंज के तीनों जनपदों के रेडियों शाखा एंव आंकिक शाखा के कार्यो की समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि वर्तमान में चल रहे श्रावण मेला /कावड़ यात्रा एंव आगामी त्यौहार के दृष्टिगत रेडियों शाखा संबंधित सभी उपकरणों को प्रत्येक दशा में ठीक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा समय-समय पर चलने वाले अभियान व उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों को समय से अनुपालन कराया जाय।
साथ ही अपराध पर तत्काल रोकथाम की कार्यवाही हेतु जनपद नियंत्रण कक्ष की भूमिका अत्यन्त ही महत्पूर्ण है ऐसी स्थिति में जनपद निय़त्रण कक्ष द्वारा श्रावण मेला/कावड़ यात्रा एंव आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षाबन्धन, नागपंचमी के दृष्टिगत जनपदों में पैदल गस्त एंव रोड गस्त जनपदीय पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा जोनल/सेक्टर चेकिंग की निगरानी जैसे रुट व्यवस्था, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जा रही चेकिंग की सत्त निगरानी करते हुए प्राप्त सूचना से उच्चाधिकारीगण को तत्काल अवगत कराया जाय। ताकि कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
    आंकिक शाखा के प्रभारियों के साथ भी गोष्ठी/बैैठक कर निर्देश दिये कि  जनपद में आबंटित बजट के समानुपातित रुप से ब्यय की कार्यवाही किया जाय एवं कर्मचारियों की जी0पी0एफ0 पासबुक मे व्याज लगाकर अवलोकित करा लिया जाय तथा कैजुअल्टी रजिस्टर को अधावधिक रखा जाय व यात्रा भत्ता, स्थानान्तरण यात्रा भत्ता, अवकाश यात्रा भत्ता के व्यय का भुगतान प्रत्येक दशा मे समय से कराया जाय।  इस दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के रेडियों शाखा एंव आंकिक शाखा के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!