0 तीज क्वीन कांटेस्ट मे सोनल अग्रवाल, प्रियंका बुनलिया तथा दिव्या गुप्ता हुई विजयी
मिर्जापुर।
इनरव्हील क्लब मिर्जापुर का आभार एवं पद ग्रहण समारोह लोहिया तालाब स्थित अमायरा बैंकट हॉल में भव्य रुप से आयोजित किया गया। गत वर्ष सन 2021- 22 की अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह एवं सचिव पूजा अग्रवाल के द्वारा पिछले वर्ष क्लब में सहयोग देने वाले सदस्यों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया इसमें क्लब द्वारा लगभग 50 से अधिक सदस्यों को तथा सहायक टीम को का आभार व्यक्त किया गया।
सत्र 2022-23 मे अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह एवं सचिव पूजा अग्रवाल ने पुनः इस वर्ष अपना पद ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राय नीलम वर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अपराजिता सिंह ने पद ग्रहण के साथ ही अपने नए कार्यकारिणी टीम का परिचय दिया, जिसमें क्लब एडिटर श्रीमती सरिता अग्रवाल, बिंदु रैदानी, रंजना जायसवाल एडवाइजरी टीम में श्रीमती परमजीत कौर, अंजू गोयंका, आरती खंडेलवाल, मधु गुप्ता तथा कार्यकारिणी सदस्यों में अंशु अग्रवाल, अंशु शर्मा, प्रियंका बुनलिया आदि रही।
उसके पश्चात इस वर्ष क्लब में शामिल किए गए अट्ठारह नए सदस्यों का परिचय देकर उन्हें पिन पहनाई गई। समारोह में इनरव्हील क्लब मिर्जापुर के द्वारा कई प्रोजेक्ट कार्य किए गए, जिसमें सर्वप्रथम एनीमिया से ग्रसित 5 महिलाओं को हेल्दी फूड बास्केट जिसमें आयरन और विटामिन से भरपूर वस्तुएं जैसे जूस फल अनाज आयरन टेबलेट आदि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 50 जरूरतमंद बच्चों को हैप्पीनेस गिफ्ट बास्केट दी गयी जिसमें खिलौने चॉकलेट जूस चिप्स बिस्किट आदि सम्मिलित थे।
इसके अतिरिक्त पर्यावरण की सुरक्षा की तरफ ध्यान देते बच्चों में जूट बैग्स बांध बांट कर यह अपील की गई कि आने वाले समय में प्लास्टिक को त्याग कर जूट बैग अपनाएं। अंत में सदस्यों के मध्य तीज क्वीन कांटेस्ट हुआ जिसमें श्रीमती सोनल अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका बुनलिया तथा श्रीमती दिव्या गुप्ता विजयी रही। संचालन श्रीमती शुभा खंडेलवाल एवं क्लब सचिव पूजा अग्रवाल ने किया।