मिर्जापुर

मिर्जापुर नगर की जनता को शादी-विवाह, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिये उचित दर पर मिलेगा प्रेक्षागृह

◆ नपाध्यक्ष को विकास कार्यो के लिये समाजसेवियों ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

◆  अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा लगाने का भी लिया संकल्प

मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की सुबह अधिशासी अधिकारी, स्थानीय सभासद एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी रोड पहुँचे, जहां नपाध्यक्ष ने नवनिर्मित प्रेक्षा गृह का फिता काटकर लोकार्पण किया।बता दे नगर की जनता के लिये शादी-विवाह, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिये उचित दर पर इस प्रेक्षा गृह को बुक करा सकेंगे। कम दामों में नगर की जनता नवनिर्मित प्रेक्षागृह में किसी भी प्रकार के आयोजन के लिये बुक करा सकेंगी। नपाध्यक्ष ने इस प्रेक्षा गृह को थर्ड पार्टी को देने का निर्णय लिया है।जिससे इस प्रेक्षा गृह का रख रखाव अच्छे तरीके से किया जा सके।

 इस प्रेक्षा गृह में चार कमरे, एक हाल, एक वातानुकूलित ऑडिटोरियम, खुला मैदान के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं से लैस है। नपाध्यक्ष द्वारा लगातार किये जा रहे जनहित और विकास कार्यों को देखते हुये वहां मौजूद समाजसेवियों द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनहित में मेरे द्वारा कई विकास कार्य कराये गये है। वर्तमान समय मे गरीब तबकों के शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों की जरूरतों को देखते हुये इस प्रेक्षा गृह निर्माण का फैसला किया गया था।

नगर की जनता को जहा अन्य धर्मशालाओं को बुक कराने में लाखों का का खर्च आता है। इस प्रेक्षा गृह का निर्माण होने से गरीब वर्ग के लोग भी नगर में उचित दर में इस बड़े और नवनिर्मित प्रेक्षा गृह का लाभ उठा सकेंगे। नपाध्यक्ष ने इस मौके पर मौजूद सभासदों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं जनता को आज़ादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर हर घर तिरंगा लगाने का संकल्प भी दिलाया। नपाध्यक्ष ने कहा कि इस लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार पर हम सभी को अपने घरों और दुकानो पर तिरंगा लहरा कर भारतीय होने का परिचय देना चाहिये।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तर कुमार मौर्या, दिनेश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष पूर्वी मनीष गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष पश्चिमी अभय मिश्रा, सभासद सूर्यनारायण मौर्या, शिव कुमार पटेल, सुरेश मौर्या, निर्मला  राय, श्याम सुन्दर केसरी, अलंकार जायसवाल, अनिता जोशी,  राजेश पांडेय, ताबीर शौकत, जावेद, राजन यादव, नरेश जायसवाल, राकेश यादव, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, कृष्णमोहन वर्मा, जितेन्द्र सोनकर, विजय यादव, अशोक यादव, रत्नेश श्रीवास्तव, संगम त्रिपाठी, राम सिंह यादव, मकबूल भारती, लवकुश प्रजापति, गुलजार, आदिल, मो०हलीम, गब्बर, वारिश, जाहिद अख्तर, शिवनाथ बिन्द, दुर्गा प्रसाद यादव, नीरू श्रीवास्तव, सुषमा पाण्डेय, उमेश गुप्ता, ज्ञान चन्द गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, बाबूराम गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, रमेश यादव, श्याम सिंह, सूरज निषाद, शंकर बिन्द, विनय सिंह, राम सिंह, बाबूलाल गुप्ता, विजय प्रजापति, रविकर सिंह पटेल, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, नगर अभियंता विपिन मिश्रा, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, स्वच्छ भारत इंचार्ज संजय सिंह, अवर अभियंता मनोज सोनकर, अवर अभियंता सुनील मौर्या, अवर अभियंता जटा पटेल, हिमांशु केशरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!