जिला प्रशासन के साथ यूनियन व आटो संचालको की बैठक कराने की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आटो रिक्शा व ई रिक्शा संचालको का आंशिक कार्य बहिष्कार गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान केवल आटो रिक्शा चालक व मालिक से आटो रिक्शा खड़ी करने की अपील कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सदस्य व आटो रिक्शा चालक करते हुए विन्ध्याचल सहित समस्त नगर में भ्रमण करते रहे। परन्तु किसी भी प्रकार से किसी का कोई नुकशान नही किया, इस दौरान आटो यूनियन का एक प्रतिनिधि मण्डल युनियन अध्यक्ष कमलेश सिंह चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और माँग किया कि कि एक संयुक्त बैठक जिला शासन-प्रशासन, आटो यूनियन एवम् आटो रिक्शा चालकगणों की करा दी जाय जिसमें समस्त विसंगतियां पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए उन्हें दूर कर एक ठोस आधार बनाते हुए बीच का रास्ता (स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर) निकाला जाय। जिससे शासन-प्रशासन, आटो चालकगण एवम् जन सामान्य की समस्त समस्याओं का एक साथ निराकरण का रास्ता निकल सके। अध्यक्ष कमलेश ने बताया कि जिला अधिकारी की ओर से स्वीकार कर लिया गया तथा शुक्रवार को इस विषय पर साकारात्मक निर्णय लेते हुए जवाब देने हेतु बुलाया गया।
ऐसे मे गुरुवार का आंशिक हड़ताल जिसमें कि लगभग 50 से 60 प्रतिशत तक आटो रिक्शा का पहिया जाम रहा कल भी जवाब आने या संयुक्त बैठक कराने तक जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष के अलावा यूनियन सलाहकार कउमा बरनवाल, संरक्षक अर्जुन सोनकर, श्रीकान्त यादव, डेगई, मुन्ना, बिल्लू, लोहा सिंह, आशीष गुप्ता, आनन्द गुप्ता रामलखन, राजकुमार, अकरम, राकेश शर्मा, मनीष यादव, महेन्द्र, सुनील, गोपाल आदिगण सम्मिलित रहे।