एजुकेशन

समारोह पूर्वक किया गया शेमफोर्ड स्कूल में विद्यार्थी परिषद बैज अलंकरण, वरिष्ठ समाजसेठ महावीर सेठिया एवं प्रबन्धक द्वय ने किया शुभारंभ 

0 स्कूल वाइस कैप्टन व कैप्टन को बैज, पट्टिका व ध्वज देकर परिषद को किया गौरवान्वित

मिर्जापुर। 

शुक्रवार को शेमफोर्ड स्कूल में विद्यार्थी परिषद बैज अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेठ महावीर सेठिया अध्यक्ष रोटरी क्लब, विन्ध्याचल एवं विद्यालय के प्रबन्धक द्वय विवेक बरनवाल व श्रीमती शिप्रा बरनवाल और प्रधानाचार्य डा0 राकेश दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

तत्पश्चात का शुभारम्भ गणेश वन्दना व सरस्वती वन्दना से हुआ। प्रबन्धक द्वय और प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से हुआ। आए हुए अतिथियों का स्वागत उप प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार सिंह जी ने किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक विवेक बरनवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे जीवन के हर पटल पर आगे आकर समाज का नेतृत्व करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य ने कक्षा 1 ये 12 के चयनित मानीटर को बैज लगाकर उन्हे परिषद का सदस्य बनाया। तत्पश्चात छोटे बच्चों ने आल इज वेल थीम पर एक मनमोहक प्रस्तुती कर दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विवेक बरनवाल व श्रीमती शिप्रा बरनवाल तथा हाउस मास्टर्स ने सभी हाउस के कैप्टन और उप कैप्टन को बैज व पट्टिका लगाकर उन्हे परिषद का सदस्य बनाया। कार्यक्रम के तृतीय चरण में विवेक बरनवाल व श्रीमती शिप्रा बरनवाल, प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य ने स्पोर्टस कैप्टन, सीसीए व अनुशासन कैप्टन का बैज व पट्टिका लगाकर उन्हे परिषद का सदस्य बनाया।

आखिरी कड़ी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेठी श्रीमान महावीर सेठिया अध्यक्ष रोटरी क्लब विन्ध्याचल एवं विद्यालय के प्रबन्धक द्वय विवेक बरनवाल व श्रीमती शिप्रा बरनवाल, प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से स्कूल वाइस कैप्टन व कैप्टन को बैज, पट्टिका व ध्वज देकर परिषद को गौरवान्वित किया।

हर्ष सेठी जी ने बच्चों को शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सन्तोष कुमार सिंह, विभा द्विवेदी, शिफा नाज़ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिवानी दुबे, संगीता शर्मा, रवि अग्रहरी, सन्तोष कुमार, प्रणव दुबे, विकास श्रीवास्तव समेत विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक और सदस्य मौजूद थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!