मिर्जापुर।
शुक्रवार को अपना दल एस के राज्य स्तरीय पार्टी बनने के ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला कार्यालय पर मनाई खुशियां। जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर अपना दल (एस) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी गयी। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टी अपना दल (एस) को चुनाव आयोग ने स्टेट पॉलिटिकल पार्टी का दर्जा दे दिया है। विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदर्शन के आधार पर यह दर्जा दिया गया है।
यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल के त्याग व संघर्ष से आज अपना दल (एस) को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय पार्टी के तौर पर चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है। आयोग की ओर से कहा गया है कि आम चुनाव की समीक्षा के बाद देखा गया है कि अपना दल (एस) ने निर्धारित शर्तों को पूरा किया है।
प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल ने कहा कि हम सबके मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री बहन अनुप्रिया पटेल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के अथक परिश्रम से आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हम सब की पार्टी अपना दल (एस) को राज्यस्तरीय पार्टी चुनाव आयोग द्वारा घोषित किया गया।
आज हम लोग बहुत उत्साहित एवं प्रफुल्लित हैं। युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने जिला पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ एवं पुराने कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां मनाईं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष पार्टी मंच हेमंत बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरी, सतीश चंद केसरी, अनुराग सिंह, संतोष विश्वकर्मा, अखिलेश बिंद, राजेश कुमार बिंद, रामविलास बिंद, एकलाख खान, राज जयसवाल, आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।