स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग एवं आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिर्जापुर।
विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह मुख्य ट्रस्टी, एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचामिर्जापुर त नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी की अध्यक्षता मे कॉलेज परिसर मे आयोजित स्तनपान जागरूकता संगोष्ठी का शुभारंभ फेकेल्टी एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल की गाइनेक्लोजिस्ट डॉ आकांक्षा कपूर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ आकांक्षा ने स्तनपान की शारीरिक क्रिया एवं उसको प्रभावित करने वाले कारकों, फेकेल्टी शिरीष कुमारी, लाली सिंह एवं पियाली साहा ने मा और बच्चे को होने वाले लाभों, स्तनपान की टेकनीक एवं प्रचलित मिथकों और सच्चाई पर अपना प्रस्तुतिकरण करते हुए स्तनपान के प्रति जागरूक किया। 
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता मे एपेक्स आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल परिसर मे भी मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट प्रो डॉ एके सोनकर के दिशा निर्देशन पर बाल रोग विभाग के प्रो डॉ वीरेंद्र, डॉ यशपाल और स्त्री एवं प्रसूति रोग तंत्र के डॉ नीलेश दुबे एवं डॉ आकांक्षा कपूर के विभागों द्वारा मुख्य अतिथि स्त्री एवं प्रसूति तंत्र, बीएचयू की विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी चौबे एवं प्रो अनुराधा रॉय द्वारा स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन किया। मरीजों एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं फल वितरित करते हुए अवगत कराया कि माँ का दूध बच्चे के लिए सबसे लाभकारी होता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!