मिर्जापुर

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अभियोजन कार्यो की समीक्षा में वादों के निस्तारण में तेजी लाने का दिया निर्देश

  • मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट््रेट सभागार में शासकीय अधिवक्ताओं व अभियोजन विभाग के अधिकारियों के बैठक कर एक-एक शासकीय अधिवक्तावार मुकदमों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निस्तारण की स्थिति सन्तोषजन न पाये जाने जिलाधिकारी ने कहा कि रूचि लेकर मुकदमों में पैरवी कर निस्तारण कराया जाए तथा दयु सुनिश्चित किया जाए कि दोषियों को अधिक से अधिक सजा हो सके। बैठक में महिला उत्पीडन मामलें में माह जुलाई में एक भी केस निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इसी प्रकार गुण्डा एक्ट, जमानत, शस्. एक्ट, महिला अपराध, गैगेस्टर, पाक्सो एक्ट आदि मामलों से सम्बंधित समीक्षा की गयीं।

।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पाक्सो एक्ट में कम से कम माह में 10 मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य बनाकर निस्तारण करायें इसी प्रकार महिला उत्पीडन मामले में मुकदमों के निस्तारण की प्रगति की चिंताजनक है अतएव सभी शासकीय अधिवक्ता अधिक से अधिक मुकदमों में निस्तारण सुनिश्चित करायें उनहोंने गवाहों को जहां से बुलाना हो तारीख के पूर्व अवगत करायें उनके द्वारा गवाहों को बुलाया जाएगा परन्तु यह सुनिश्चित किया जाए कि गवाहों के उपस्थित होने पर उनकी गवाही/बयान अवष्य लिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रसाद शुक्ल के संयुक्त निदेशक अभियोजन के अलावा सभी शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!