भदोही

भदोही: डीएम-सीडीओ ने किया औराई गौशाला का औचक निरीक्षण

गौवंशों के संरक्षित व्यवस्था पर प्रशासन गम्भीर: जिलाधिकारी

गौवंश के संरक्षण के लिए आश्रय स्थलों में सुव्यवस्थित करें समस्त व्यवस्थाएं: सीडीओ

भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को औराई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.जय सिंह ने गौशाला का अवलोकन कराते हुए बताया कि गौशाला में मवेशियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है। भूसा, चारा, पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

इस अवसर पर उन्होंने संरक्षक गोवंश के बारे में अवगत कराया कि समस्त गोवंश स्वस्थ अवस्था में हैं। निराश्रित, बेसहारा गोवंश के संरक्षण हेतु निर्माणाधीन गो संरक्षण केंद्रों के संबंध में, माननीय मुख्यमंत्री जी की निराश्रित, बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना अंतर्गत लक्ष्यों के निर्धारण, निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु अपनाई गई रणनीति, संरक्षित निराश्रित गोवंश की संख्या, अवशेष निराश्रित गोवंश की संख्या, नवीन स्थापित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल संख्या, वृहद गौ संरक्षण केंद्र की क्रियाशीलता की स्थिति एवं निर्माणाधीन केंद्रों में गोवंश संरक्षण की स्थिति, अस्थाई गोवंश की संख्या के अनुरूप शेड की उपलब्धता, भूसा, हरे चारे संग केंद्रित आहार की उपलब्धता, संरक्षित गोवंश के स्वास्थ्य की स्थिति यथा स्वस्थ अथवा कमजोर, भरण पोषण के लिए धनराशि की उपलब्धता गोवंश के भरण पोषण हेतु प्राप्त धनराशि के सापेक्ष जनपद द्वारा प्रेषित उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति, गोवंश की देखरेख हेतु केयरटेकर, श्रमिकों की व्यवस्था, संरक्षित गोवंश में ईयर टैगिंग की स्थिति, नर गोवंश के बधियाकरण की स्थिति, जनपद के ऐसे विकासखंड जिसमें सबसे ज्यादा निराश्रित गोवंश हैं में क्षेत्रीय स्तर पर गोवंश संरक्षण हेतु क्या-क्या किया जा रहा है।

निराश्रित गोवंश के संरक्षण के प्रति जनमानस की सहभागिता की स्थिति, जनपद में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के संबंध में किये गये कार्याे पर प्रकाश डाला। डीएम ने औराई गौआश्रय स्थल पर विभिन्न रजिस्टरों-भूषा, गायों की उपस्थिति, चारा, सूपूर्दगी, चिकित्सा पंजिका का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान गौवंशों के सुविधाओं में कमी तथा रजिस्टर, पंजिका अद्यतन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गौशाला को चुस्त, दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी गौआश्रय स्थलों पर भूषा खरीद एवं सुपूर्दग व्यक्तियों को दी जाने वाली आर्थिक राशि विषयक वित्तीय बिल, बैंक ट्रॉन्सफर अद्यतन कागजात प्रस्तुत करें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!