मिर्जापुर

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रभागीय वनाधिकारी पीएस त्रिपाठी ने विंध्य क्षेत्र मे स्थापित किये हरिशंकरी के पौध

0 ब्रह्मा, विष्णु, महेश के द्योतक के रुप में लग रहे पीपल, पाकड़, बरगद के पौधे 

0 8 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा हरिशंकरी वृक्षारोपण सप्ताह

मिर्जापुर। 

प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण महा अभियान के अंर्तगत वृक्षारोपण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए वन विभाग युद्ध स्तर पर जुट गया है। भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता मे अर्जुन को उपदेश देते हुए कहा है कि ‘वृक्षों में मैं पीपल हूं’ अर्थात पीपल के वृक्ष में सात विष्णु भगवान का वास है।

बरगद की छाल में विष्णु, जड़ में ब्रह्मा और शाखाओं में शिव का वास माना जाता है। जिस प्रकार पीपल को विष्णु जी का प्रतीक माना जाता है, उसी प्रकार बरगद को शिव जी का प्रतीक माना जाता है। यह प्रकृति के सृजन का प्रतीक है, इसलिए संतान के इच्छित लोग इसकी विशेष पूजा भी करते हैं। यह बहुत लम्बे समय तक जीवित रहता है, अतः इसे “अक्षयवट” भी कहा जाता है।

8 से 15 अगस्त के बीच मनाये जा रहे प्रदेश व्यापी हरिशंकरी वृक्षारोपण सप्ताह के तहत प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर पीएस त्रिपाठी के निर्देशन में मिर्जापुर वन प्रभाग के समस्त रेंज में हरिशंकरी पौधरोपण वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ साथ किया जा रहा है। इस क्रम मे विंध्य क्षेत्र मे अष्टभुजा स्थित विभिन्न आश्रमों में सोमवार को श्री त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में कुल 12 हरीशंकरी पौध की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गयी।

आज मंगलवार को मिर्जापुर वन प्रभाग के पटेहरा रेंज में हरीशंकरी पौध रोपण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चन के साथ किया गया। 15 अगस्त तक पौधरोपण महा अभियान के अंर्तगत वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रत्येक रेंज मे पौधरोपण कार्यक्रम लगातार संपन्न होगे।

प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर पी एस त्रिपाठी ने बताया कि 8 से 15 अगस्त के बीच हरिशंकरी वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव में प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय के जनपद में 75 हरिशंकरी की स्थापना किया जाना है।

बताया कि हरिशंकरी वृक्षारोपण में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के द्योतक के रुप में पीपल, पाकड़, बरगद के पौधें को एक साथ रोपित किया जा रहा है। हरिशंकरी स्थापना के पूर्व पौधों को विधिवत पूजा अर्चना कर मंत्रोपचारित कि जा रहा है। डीएफओ श्री त्रिपाठी ने पबताया कि हरिशंकरी सप्ताह का समापन 15 अगस्त को विंढम फॉल पार्क में किया जायेगा। समापन कार्यक्रम 4 बजे रखा गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!