मिर्जापुर।
देश भर में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व प्रांतीय सहायक सचिव मयंक सिंह की निर्दशन मे उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की ओर से जेल पर्यवेक्षक आनंद विश्वकर्मा द्वारा मंगलवार को जिला कारागार पहुंचकर जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र से मुलाकात कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा करने के साथ ही उन्हे तिरंगा झंडा सौपा गया।
इसके अलावा जिला कारागार के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण को भी तिरंगा भेंट करते हुए आवास के शीर्ष स्थान पर लगाने की अपील की गयी। जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जेल के समस्त आवासों सहित बंदियों के बैरकों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।
आनंद विश्वकर्मा जेल पर्यवेक्षक ने बताया कि उनके द्वारा जिला कारागार मिर्जापुर में 51 तिरंगा ध्वज जेलर अरुण मिश्रा व साथ मे डिप्टी जेलर और बन्दी रक्षको को ससम्मान भेंट किया गया। इस अवसर पर मो० हबिब, दिनेश गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, शैल सिंह, मो० राशिद आदि उपस्थित रहे।