स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधकर रक्षा बंधन की बधाई दी

0 श्रीमती पटेल ने जनता दरबार के दौरान जनसुनवाई करते हुए समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया

0 आज़ादी के अमृत महोत्सव की बेला पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

मिर्ज़ापुर।
बहनों के मान-सम्मान की रक्षा और भाइयों के सुदीर्घ जीवन की मंगल-कामना के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के असीम प्रेम एवं अटूट विश्वास एवं समपर्ण के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सभी के जीवन में प्रेम व मान-सम्मान एवं खुशियों की वृद्धि करे। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र मिर्ज़ापुर स्थित अष्टभुजा डाक बंगला पर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सुरक्षाकर्मियों को राखी बांध कर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

तत्पश्चात श्रीमती पटेल ने जनता दरबार के दौरान जनपद वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं एवं संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल समस्या के निवारण हेतु निर्देशित किया। जनता दरबार के पश्चात आज़ादी का अमृत महोत्सव की बेला पर श्रीमती पटेल ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सबसे पहले श्रीमती पटेल ने विंध्याचल स्थित अटल चौक पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात श्रीमती पटेल नारघाट स्थित शहीद उद्यान पहुंच कर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं तिरंगा झंडा वितरित किया। इस दौरान विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात भाजपा जिला उपाध्यक्ष डाक्टर जगदीश सिंह पटेल साथ रहे। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती पटेल भरुहना चौराहा स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसके बाद श्रीमती पटेल ने पड़री थाना के पास शहीद शिला लेख पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इसके पश्चात श्रीमती पटेल उपरौध इंटर कॉलेज में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके त्याग व बलिदान को याद किया। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश प्रताप सिंह पड़री चण्डिका मार्ग पड़री दाढ़ीराम मार्ग की दयनीय दशा पर ध्यान आकृष्ट कराया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर गेट बनवाने की माग की। इस मौके पर भाजपा व अपना दल के पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे। सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह दल बल के साथ मुस्तैद रहे।

तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने लहंगपुर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जन सुनवाई कार्यक्रम दौरान राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, का. जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिन्द, का. प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, का. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एस पी पटेल,का. प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, का. प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, का. प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप सिंह पटेल, लाल बहादुर सिंह पटेल, का. आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, का. युवा मंच जिलाध्यक्ष श्री उदय पटेल, का. जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक सिंह पटेल, का. जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह उर्फ पगड़ी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, गुप्तेश्वर, पवनेश पटेल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!