मिर्जापुर।
आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव पर्व पर ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के अर्न्तगत राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर तथा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा आज प्रातः काल 8:00 बजे प्रभात फेरी (तिरंगा यात्रा) निकाली गयी तथा परिसर में स्थित भवनों मुख्यतः प्रशासनिक भवन, व्याख्यान संकुलों, समस्त छात्रावासों, क्रीड़ासंकुल, शिक्षक आवासों समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई।
यह कार्यक्रम आर्चाय प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर एवं प्रो० शाहीद प्रवेज, संकाय प्रमुख, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के मार्ग दर्शन एवं दिशा र्निदेश में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 से अधिक स्वयं सेवकों ने बेलहरा एवं आस-पास के गावों में तिरंगा के गौरवशाली इतिहास एवं सम्मान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही तिरंगे का वितरण भी किया तथा प्रभात फेरी के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक कर अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी मातृभाषा हिन्दी, तेलगु, ओड़िया तथा अन्य भाषाओं में ’’आओ आजादी का अमृत महोत्सव मनायें, हर घर तिरंगा लहरायें’’ के नारे भी लगाये। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ० कंचन पडवल, डॉ० सौरभ करुणामय एवं मेजर (डॉ०) कृष्णेंदु कुंडू के द्वारा किया गया।
इस पदयात्रा में डॉ० आशीष लतारे, डॉ० पवन यादव, डॉ० प्रियरंजन, डॉ० राहुल कदम, डॉ० कौस्तुभ, डॉ० उत्कर्ष, डॉ० कृतिदेव, डॉ० विनोद, डॉ० नित्यानंद, डॉ० श्रवण कुमार, डॉ० अभिनव, डॉ० पवन कुमार, श्री अमृतलाल खैरे तथा सुश्री आशिमा एवं छात्र-छात्राओं ने विशेष रूप से सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया।