ग्लैमर

समानुभूति और सम्मान, यूपी पुलिस की शान: तीनदिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

⚫ टाईम्स सेन्टर फार लर्निंग लिमिटेड के प्रशिक्षकों द्वारा पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
⚫ पुलिसकर्मियों के व्यवहार में बदलाव लाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलायी जा रही मुहिम
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
               लखनऊ से चलकर बनारस होते हुये मीरजापुर पहुँची पुलिस महानिदेशक की समानुभूति और सम्मान यूपी पुलिस की शान मुहिम का समापन गुरूवार को पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष आयोजित 03 दिवसीय समानुभूति और सम्मान यूपी पुलिस की शान कार्यशाला का समापन किया गया। उक्त 03 दिवसीय कार्यशाला में विन्ध्याचल परिक्षेत्र के तीनों जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ये मुहिम श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिसके लिये टाईम्स सेन्टर फार लर्निंग लिमिटेड के प्रशिक्षकों की टीम नें जनपद मीरजापुर में रेन्ज के तीनों जनपदों के पुलिसकर्मियों को आडियो-विजुअल तकनीक से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जनपद मीरजापुर के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर सुरेन्द्र कुमार यादव, ट्रेनिंग एक्सपर्ट विमल कुमार राय व योगा/मेडीटेशन एक्सपर्ट रजनीश कुमार द्वारा तीनों जनपदों के पुलिसकर्मियों को कठिन एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आप को संयमित रखते हुये सामान्य व्यवहार करने तथा ईमानदारी, सहानुभूति, सद्भाव व कर्तव्यनिष्ठा जैसे सद्गुणों को अपने दैनिक जीवन में समाहित करने के गुण बताये गये तथा सद्भाव, ईमानदारी व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने से क्या-क्या लाभ होता है या कठोर अथवा अमर्यादित व्यवहार करने से क्या-क्या हानियाँ होती हैं के बारे में भी बताया गया।
उक्त प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन इन्द्रनाथ त्रिपाठी ने सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त बतायी गयी बातों को अपने जीवन में समाहित करते हुये इसका पूर्ण लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!