सक्तेशगढ़, मिर्जापुर।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान में शनिवार को तेन्दुआ कला मे स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव में निर्धारित तिरंगा यात्रा ग्राम सभा तेन्दुआ कला में निकाली गई। जिस में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
तेंदुआ कला विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों एवं ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर तिरंगा में यात्रा में भाग लिया वही ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है और हर घर तिरंगा भी बांटा जा रहा है। जिससे कि 15 अगस्त को पूरा देश तिरंगा कलर में दिखे जिसे लेकर हर घर तिरंगा लहराते दिखाई दे।
ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में पूरा गांव भ्रमण किया गया एवं पूरे गांव की जनता यात्रा में शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया गया उन्होंने कहा कि यह अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर जगह मनाया जा रहा है। और इसमें हर ग्रामवासी हर घर तिरंगा भी लहराए जा रहा है। इसे उत्साह के साथ मनाएं। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, संजय सिंह, सहित स्कूली बच्चे ग्राम वासियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस महोत्सव में अपना योगदान दिए।