स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना

मिर्जापुर।

घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज मे आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।  इस दौरान ‘ लहरा दो, लहरा दो, सरकशी का पर्चम लहरा दो’ के बोलों से गूंज उठा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम राय वर्मा ने 75th आज़ादी का अमृत महोत्सव पर अपने संदेश एवम् मुनीर कौसर की लिखी पक्तियों को गाकर छात्रों में उस ऊर्जा का प्रवाह किया, जो युवाओं को सदा ही देश प्रेम के प्रति जगाता रहेगा।

75वे “आजादी के अमृत महोत्सव” पर GBAMS छात्रों की रंगा रंग प्रस्तुतियों ने आज़ादी का इन्द्र धनुष बिखेर दिया। कॉलेज की डायरेक्टर प्रो डॉ जीशान अमीर ने छात्रों को 15 अगस्त से संबंधित कुछ प्रेरणात्मक तथ्यों के बारे में जानकारी दी और शिक्षा को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ते हुए बताया कि शिक्षा से ही उत्कृष्ट नेतृत्व जन्म लेता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में साक्षी जायसवाल बीबीए 6 सेमस्टर प्रथम और प्रकाशिनी श्रीवास्तव बीबीए 6 सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर रहीं। BBA 1St सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के द्धारा मिशन शक्ति पर संदेश पूर्ण नाटक प्रस्तुत किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अलका श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अलका श्रीवास्तव और प्रिंस कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!