स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

भारत सेवक समाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शहीदों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को किया नमन

मिर्जापुर।

स्वतन्त्रता के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि (भारत सेवक समाज) के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रदेव तिवारी ने कैम्प कार्यालय (आनंद हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम) मिशन कम्पाउंड मीरजापुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शहीदों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देशवासियों को बधाई दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव संगठन नरेन्द्र गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संस्था के इतिहास उद्देश्य, कार्य एवं उपलब्धियों की चर्चा की। समारोह को संस्था के अधिवक्ता कृपाशंकर मिश्र, मुन्नू लाल दुबे, डॉ भावना तिवारी, रचना गुप्ता, राजकुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष दुबे ने शहीदों को नमन किया तथा राजनीतिक पार्टियों को विद्वेष की भावना से परे रहने का सुझाव दिया और आपस में मिलजुल कर इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने का अनुरोध किया।

सभा के उपरांत राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अलावा मंडल अध्यक्ष श्री चक्रपाणी तिवारी, डॉ आनंद तिवारी, रामेश्वर गुप्ता, हृदयप्रकाश साहू, अरुण दुबे, अभय प्रकाश पांडेय, रवि त्रिपाठी, अरुण कुमार पांडेय ,प्रमोद कुमार पांडेय,उमा बरनवाल एवं भारत सेवक समाज के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!