मिर्जापुर

अष्टभुजा गोलीकांड प्रकरण लापरवाही की देन, एक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

मिर्जापुर।
क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर की रिपोर्ट के अनुसार थाना विंध्याचल क्षेत्रातंर्गत अष्टभुजा माता मंदिर पर दर्शनार्थी पूजा-पाठ व दर्शन करने हेतु आते हैं । दिनांक 14.08.2022 को बिहार प्रांत से कुछ दर्शनार्थी मां विंध्यवासिनी/अष्टभुजा का दर्शन पूजन करने आए थे पुलिस चौकी अष्टभुजा के पास रुक कर खाना बना रहे थे तथा काफी संख्या में लोग भारी मात्रा में मादक पदार्थ का खुले मे सेवन करना तथा खाना बनाने के दौरान काफी नशे में होने के कारण दर्शनार्थी किसी बात को लेकर आपस में वाद-विवाद करने लगे।

उसी दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई और गोली मारने के बाद गोली चलाने वाला वहां से भाग गया । प्रकरण में यह भी तथ्य संज्ञान में आया है कि आए दिन दर्शनार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा चौकी अष्टभुजा क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त रूप से खाना बनाया जाता है तथा भारी मात्रा में शराब आदि का सेवन भी करते हैं ।

 

ऐसी स्थिति में वहां काफी दिनों से नियुक्त स्टाफ को यह चाहिए था कि चौकी क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं मादक पदार्थ का सेवन करने वाले दर्शनार्थियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रतिकूल तथ्य पाने पर विधिक कार्यवाही करते परंतु इनके क्षेत्र में भ्रमणशील न रहने कभी कोई बीट सूचना अंकित ना कराने एवं मादक पदार्थ का सेवन करने वालों के विरुद्ध कभी भी विधिक कार्रवाई न करने के परिणाम स्वरुप उक्त जघन्य अपराध कारित होने के आरोप में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा तीन पुलिस कर्मियो को निलम्बित किया गया है।

निलंबित पुलिस कर्मियो मे उ0नि0 भरत लाल पाण्डेय चौकी प्रभारी अष्टभूजा, थाना विन्ध्याचल मीरजापुर,  मु0आ0 संतोष कुमार थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, आरक्षी कर्ण सिंह थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, आरक्षी सुनील सिंह यादव विन्ध्याचल मीरजापुर  है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!