यूपी स्पेशल

चुनार पोस्ट आफिस मे अगले सप्ताह खुलेगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र 

0 मिर्जापुर हेड पोस्ट ऑफिस मे जगह के अभाव मे चुनार का चयन
0 राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल 
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
पूर्वांचल के गाजीपुर के बाद अब मिर्जापुर जिले के चुनार पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा है। अगले सप्ताह में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन संभाव्य है।  केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल पर हेड पोस्ट आफिस मिर्जापुर मे प्रस्तावित स्थान न उपलब्ध होने के कारण पासपोर्ट सेवा केन्द्र चुनार पोस्ट आफिस मे खोला जा रहा है। पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलने से जनपद वासियो को लगभग सौ किलोमीटर दूर वाराणसी नही जाना पडेगा। बता दे कि इसके पूर्व गाजीपुर झांसी और पीलीभीत जनपद मे हेड पोस्ट आफिस मे पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले गये है। जहाज हेड पोस्ट आफिस मे स्थानाभाव है वहा बडे पोस्ट आफिस मे स्थापना की जा रही है। राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि जनपद के तमाम गांव कस्बे से रोजगार और नौकरी के लिए खाली देशो मे जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने हेतु अब लोगो को दूसरे जनपदो अथवा लखनऊ की और मुखातिब नही होना पडेगा। अपने ही जनपद मे जनपदवासी पासपोर्ट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!