0 प्रदर्शनी के माध्यम से गुमनाम शहीदो के जीवन के बारे में प्रकाश डाला
मिर्जापुर।
पहल आपको आगे लाने की (पाल्क संस्था) के तत्वाधान रॉयल गार्डन लालडिग्गी में पहली बार सायंकाल ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व गुमनाम शहीदों की याद में कवि सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभोधनी फाउंडेशन के डायरेक्टर विभूति मिश्र व श्रीमती नंदिनी मिश्रा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह, सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल, समाजसेविका जयश्री जैन, रीता रैदानी, श्रीमती आभा उमर ने सयुंक्त रूप से ध्वजा रोहण किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गुमनाम शहीदों के लिये एक प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमे कुछ ऐसे गुमनाम लोगो के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया। जिन्होंने अपने प्राण कि आहुति तो दी पर भारत की जनता उनके नाम व योगदान से अनभिज्ञ थी।
संस्था के इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नाटक, डांस, गायन आदि कार्यक्रम किया गया बच्चों के कार्यक्रम को देखकर इनरव्हील की अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने बच्चों को पुरस्कृत किया, जिसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे मिर्ज़ापुर के जाने माने कवि गुमनाम मिर्ज़ापुरी, अमित आनंद, इरफ़ान कुरैशी, श्रीमती सुधा सिंह आदि कवियों ने आज़ादी पर अपनी प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।
कार्यक्रम मे विशेष रूप से आमंत्रित अतिथिगण राजन पाठक, शक्ति श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर केशरी, सतीश केशरवानी, विजयशंकर केशरी, श्रीमती अर्चना अग्रहरी, अखिलेश अग्रहरी, कृष्णा नन्द हैहयवंशी, अभिषेक शाहू, उदय गुप्ता, अधिवक्ता रामसागर सरोज, कैलाश यादव, मनोज मैनी, कृष्ण प्रकाश मौर्य शामिल रहे। वही संस्था की ओर से अर्चना खंडेलवाल, तुषार विश्वकर्मा, टिंकू सोनकर, निर्जला कसेरा, आरती यादव, शालू बानो, पूर्णिमा गुप्ता, दिव्या मौर्या, राजनंदनी केशरी आदि शामिल रही। विशेष योगदान रॉयल गार्डन के स्वामी गोपाल जायसवाल का रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।