भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिले की लालगंज और हरियाणा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत अब तक 25 हजार रुपया का इनामिया दुर्दान्त शातिर आपराधी सलीम नट्ट पुत्र कलीम निवासी बसही कला थाना लालगंज मीरजापुर को बरी पेट्रोल पंप के पास हुए पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने उसके पास से लुट की 02 मोटरसाइकिल, 10 किलो नांजायाज गांजा, 01अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतुस, 01 खोखा कारतुस 315 बोर व 01 नांजायज चाकु और लुट के 03 मुकदमों के 8030 रुपये बरामद किया है। गत वर्ष पुलिस टीम की घेराबंदी तोड़ सिपाही की बाइक लेकर फरार हो गया था। यह मीरजापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, रीवा, हनुमना में अपराध करता रहा। अपराधो की फेहरिस्त पर गौर करेंगे तो इसके ऊपर यूपी के मिर्जापुर और एमपी के रिवा जिले के थाना मे कुल 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
शनिवार को पुलिस लाईन मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि यह अपराधी बहुत ही शातिर किस्म का है म। ये लुट करने के लिए पुलिस युनिर्फाम का भी प्रयोग करता था। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रुपया रिर्वाड व पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने वाली टीम को 12000 रुपया रिर्वाड दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने वाली टीम में उच्च कोटि वीरता और साहस का प्रर्दशन करने वाले एक्शन मोबाईल व युपी 100 के कर्मचारीयो को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के सराहनीय सेवा सम्मान हेतु नाम प्रेषित किया जायेगा। पुलिस टीम मे हलिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और लालगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, स्वाट टीम प्रभारी राम स्वरूप वर्मा सहित कुल 19 पुलिस कर्मी शामिल रहे।