0 तीन बेटियो के लाखो के सोने चांदी के जेवर किया गायब
0 ट्रैक्टर खरीदने के लिए रखा 95 हजार भी किया साफ
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
25 हजार रुपये के इनामिया दुर्दान्त शातिर आपराधी सलीम नट्ट की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद हलिया पुलिस को चोरो ने बडी चुनौती देते हुए 95 हजार नगदी सहित लगभग आठ लाख मूल्यों सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मझिगवां कच्चे मकान में सेंध लगाकर अंदर घुसे चोरो ने टार्च से कमरें का गतिविधि को देखकर कमरे का सिटकनी खोलकर कमरे में रखा बाक्स, अटैची, पर्स में रखा 95 हजार रुपए नगद व आठ लाख रुपए के आभूषण उठा ले गए। सुबह घर की महिलाएं शौच के लिए जा रही थी कि रास्ते में पर्स मिला तब वापस घर आकर देखा की कमरे का समान बिखरा हुआ था। बाक्स, अटैची गायब है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण बहादुर सिंह उर्फ बांकेलाल सिंह निवासी मझिगवां अपने रिहायशी कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात को चोरों ने मकान के उत्तर तरह से सेंध लगाकर कमरें के गतिविधि को देखा और घर में रखा 95 हजार रुपए नगद व बेटी अंतिमा सिंह का आभूषण हार, मंगलसुत्र, बड़ा, छोटा बिजुली, सुईधागा, चार अंगुठी, दो पायल, एक चैन, कंगन, माथबेदी, चार बिछिया, व दुसरी बेटी विनीता सिंह का हार निकलेश, सादा हार, दो चैन, एक झुमका, तीन बाला, दो बिजुली, फुल पेटी, छागल, कंगन, पांच पायल, पांच अंगुठी, दो सुईधागा, तीन बिछिया, माथबेदी, एक फुलिया, एक नथिया, तीन मंगलसूत्र, तीसरी बेटी पुजा सिंह का बड़ा मंगलसूत्र, पांच अंगुठी, हार , माथबेदी, नथिया, दो पायल, मंगलसूत्र, एक चैन, व सरोज सिंह का सिकडी दो तोला, झुमका, व बेटा नरेंद्र प्रताप सिंह का एक चैन अंगुठी, व 95हजार रुपये उठा ले गए। बांकेलाल सिंह ने 95 हजार रुपए नगद टैक्टर खरीदने के लिए रखा था सोमवार को ट्रैक्टर खरीदना था बैंक में कैश की किल्लत होने से नगद रूपए घर में रखा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण बहादुर सिंह उर्फ बांकेलाल सिंह निवासी मझिगवां अपने रिहायशी कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात को चोरों ने मकान के उत्तर तरह से सेंध लगाकर कमरें के गतिविधि को देखा और घर में रखा 95 हजार रुपए नगद व बेटी अंतिमा सिंह का आभूषण हार, मंगलसुत्र, बड़ा, छोटा बिजुली, सुईधागा, चार अंगुठी, दो पायल, एक चैन, कंगन, माथबेदी, चार बिछिया, व दुसरी बेटी विनीता सिंह का हार निकलेश, सादा हार, दो चैन, एक झुमका, तीन बाला, दो बिजुली, फुल पेटी, छागल, कंगन, पांच पायल, पांच अंगुठी, दो सुईधागा, तीन बिछिया, माथबेदी, एक फुलिया, एक नथिया, तीन मंगलसूत्र, तीसरी बेटी पुजा सिंह का बड़ा मंगलसूत्र, पांच अंगुठी, हार , माथबेदी, नथिया, दो पायल, मंगलसूत्र, एक चैन, व सरोज सिंह का सिकडी दो तोला, झुमका, व बेटा नरेंद्र प्रताप सिंह का एक चैन अंगुठी, व 95हजार रुपये उठा ले गए। बांकेलाल सिंह ने 95 हजार रुपए नगद टैक्टर खरीदने के लिए रखा था सोमवार को ट्रैक्टर खरीदना था बैंक में कैश की किल्लत होने से नगद रूपए घर में रखा था।
इसकी सूचना डायल 100 को दिया मौके पर प्रभारी निरीक्षक हलिया प्रबीण कुमार सिंह ने पंहुचकर डाक स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को सुचना दिया मौके पर को पहुंचकर मुआयना किया। टुटा बाक्स और अटैची घर से दो सौ मीटर दुर तालाब के पास मिला। इन्हीं पर चोरों का चप्पल व पर्स मिला है। डाक स्कावायड टीम में सुधीर सिंह व पवन तथा फोरेंसिक टीम में अवधेश कुमार उपाध्याय तथा रविन्द्र सिंह यादव रहे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हलिया प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि खुलासे के लिए टीम काम कर रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा।