मिर्जापुर

मीरजापुर पुलिस ने अष्टभुजा पहाड़ी गोलीकाण्ड से सम्बन्धित बदमाशों को आश्रय देने व षड़यंत्र रचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

मिर्जापुर। 

थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 15.08.2022 को वादी धनजी पासवान पुत्र स्व0 प्यारी पासवान निवासी ब्रह्मपुर थाना ब्रह्मपुर जनपद बक्सर, बिहार द्वारा लिखित तहरीर बावत अष्टभुजा पहाड़ी के नीचे मैदान में खाना बनाते समय हुए विवाद व कहासुनी के उपरान्त कन्हैया प्रसाद को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर चार पहिया वाहनों से मौके से साथियों के साथ फरार हो जाने के सम्बन्ध दी गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-147/2022 धारा 307,147,148,149,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम 8-10 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत अष्टभुजा पहाड़ी के नीचे हुई उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को अभियुक्तों की गिरफ्तारी निर्देश दिए गए थे । जिसके क्रम में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा चुका है । घायल कन्हैया प्रसाद की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के उपरान्त मेडिकल रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्य के आधार पर सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई।

थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल विनीत राय मय पुलिस बल द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को आश्रय देने व षड़यंत्र रचने वाले अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ सुनील पाण्डेय पुत्र स्व0कामेश्वर पाण्डेय निवासी नवाडीह थाना कारकाट जनपद रोहतास बिहार को थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
नरेन्द्र उर्फ सुनील पाण्डेय पुत्र स्व0कामेश्वर पाण्डेय निवासी नवाडीह थाना कारकाट जनपद रोहतास बिहार, उम्र करीब-56 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-147/2022 धारा 302,147,148,149,504,506,120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक विनीत राय थाना विन्ध्याचल मय टीम ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!