पडताल

अधिशासी अधिकारी ने रामपुर मडवा मे निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण

0 कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश
मीरजापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता शनिवार की दोपहर पालिका के अन्य अधिकारियों के साथ रामपुर मड़वा पहुँचे, जहां अधिशासी अधिकारी ने शासन के दिशा-निर्देश पर बन रहे निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। बता दे निराश्रित गौवंशों के लिये गौशाला उत्तर-प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
निराश्रित गौवंशो के लिये पूरे प्रदेश में कई गौशाला बनाये गये है और कई नये गौशालाओं का निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं।अधिशासी अधिकारी शनिवार की दोपहर बन रहे गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला के निर्माण का कार्य प्रगति पर था।अधिशासी अधिकारी ने नगर अभियंता को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि गौशाला का निर्माण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।अभी गौशाला का कार्य बीस प्रतिशत ही पूरा किया गया है।
अधिकारियों और संबंधित निविदाकार को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इस गौशाला के निर्माण होने के बाद 500 गौवंशो रखा जा सकेगा। कुछ दिनों पहले ही बन रहे गौशाला के पीछे पौधरोपण वृहद स्तर पर किया गया था,कर्मचारियों को उसकी सुरक्षा के साथ पौधों में पानी डालने का भी निर्देश दिया है। कर्मचारियों को इस मौके पर नगर अभियंता विपिन मिश्रा, अवर अभियंता सुनील मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!