कमिश्नर-डीआईजी ने तहसील लालगंज में सुनी फरियाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु आयुक्त विंध्याचल मंडल ‘‘योगेश्वर राम मिश्र‘‘ एंव पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर ‘‘आर0पी0 सिंह‘‘ द्वारा संयुक्त रुप से जनपद मिर्जापुर के तहसील लालगंज में फरियादियों की समस्या सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया तथा अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिया गया कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए, समाधान ऐसा करें कि फरियादी संतुष्ट हो जाए और उन्हें दोबारा शिकायत करने की जरूरत न पड़े उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज व क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तहसीलों में आयोजित किया गया ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’
0 डीएम ने लेखपाल महुगढ़ी इष्टदेव पासवान को निलम्बित करने का निर्देश
मिर्जापुर।
जनपद के सभी तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में किया गया। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस स्वयं उपस्थिति होकर आये हुये फरियादियो की समस्याओ को सुना गया। विगत समाधान दिवसो में प्राप्त आवेदन पत्रो का समय से निस्तारण न करने व कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल महुगढ़ी इष्टदेव पासवान को निलम्बित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवसो व आईजीआरएस के विभिन्न पोर्टलो पर प्राप्त आवेदन पत्रो को शासन स्तर पर गम्भीरता से लेते हुये मानिटरिंग की जा रही है। जिस किसी अधिकारी कर्मचारी के स्तर पर प्रार्थना पत्रो के निस्तारण में लापरवाही व गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 48 प्रार्थना पत्रो में से 06 का मौके पर ही निस्तारण करते हुये शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियो को इस आशय से प्रेषित किया गया कि प्रार्थना पत्रो का मौके पर जाकर फरियादियो की बातो को सुने तथा समस्याओ का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। समाधान दिवस में राजस्व, जमीन पर अवैध कब्जा व पैमाइश, प्रधानमंत्री आवास, विभिन्न प्रकार के पेंशन, बेसिक शिक्षा आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसे सम्बन्धित अधिकारियो को निस्तारण के निर्देश दिये गये।
प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद यादव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
चुनार संवाददाता के मुताबिक चुनार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम न्यायिक केएस पांडेय ने फरियाद सुना। कुल 46 प्रार्थना पत्र आया जिसमे दो का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, तहसीलदार नुपुर सिंह, खंड विकास अधिकारी नरायनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव, शिवपूजन भारतीय, रविंद्र सिंह, विपिन पटेल, एसओ जमालपुर अरविंद सरोज, लव सिंह, आपूर्ति निरीक्षक काशीनाथ आदि उपस्थित रहे।