0 गडौली धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम
0 दर्शन हेतु देर रात तक लगा रहा श्रद्धालुओ का तांता, मंत्री भी पहुंचे गडौली धाम
0 दही हांडी उत्सव में श्रद्धालुओ ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
मिर्जापुर।
काशी के निकट माँ विंध्यवासिनी के आंचल में बसे कुंदन कामधेनु मंदिर गडौली धाम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।
18 अगस्त से जारी यह उत्सव 19 को देर रात्रि तक जारी रहा। 18 अगस्त को सायँ काल से बाल कुंदन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा के मार्गदर्शन में आयोजित कृष्ण उत्सव में श्री कृष्ण जी का भव्य श्रृंगार हुआ। दर्शन हेतु श्रद्धालुओ का देर रात्रि तक तांता लगा रहा काशी से भी बड़ी संख्या में मंत्री के साथ ही भाजपा पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीकृष्ण के दर्शन हेतु पहुंचे और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का समक्ष मत्था टेका। देर रात्रि प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान श्रद्धालुओ ने भजन कीर्तन में भी भाग लिया।
“नंद के आनंद भयो जै कन्हैया लाल की” के उद्घोष से पूरा गडौली धाम गूंज उठा। 19 को दही हांडी उत्सव धूमधाम से मनाया गया,जिसमे शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं, भक्तजनों का देर रात तक तांता लगा रहा।
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु” भी 19 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ताओं संग गडौली धाम पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए साथ ही श्रीकृष्ण और श्री बालेश्वर महादेव का विधिवत दर्शन पूजन किया। गौ सेवा की और दही हांडी उत्सव में शामिल हुए।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, आशीष सिंह बघेल, क्षेत्रीय प्रवक्ता नवरतन राठी, विक्रांत दुबे, संध्या दुबे, मधुकर चित्रांश, गौरव राठी, संतोष सैनी, दिलीप यादव, अनूप दुबे, दीपक दीक्षित, संतोष सोलापुरकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।