धर्म संस्कृति

दक्षिणी परिसर बीएचयू में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम

मिर्जापुर। 
 राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में परम्परागत तरीके से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम को बृह्द रूप से मनाया गया। इस अवसर पर परिसर के विभिन्न छात्रावासों में झाँकियों का प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र के द्वारा सायंकाल मालवीय उद्यान में दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
तदोपरान्त परिसर में सजाई गयी झाँकियों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र, छात्रावास सम्नवयक डॉ० बी०एम०एन० कुमार, उप-आरक्षाधीकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, छात्र सलाहकार डॉ० आषीश लतारे एवं सभी छात्रावासों के प्रसासनिक संरक्षक/संरक्षकों ने क्रमवार अरावली छात्रावास, कैलाश छात्रावास, शिवालिक छात्रावास, विन्ध्याचल छात्रावास, गर्ल्स छात्रावास संकुल एवं हिमगिरी ब्वायज छात्रावास की झाँकियों का अवलोकन किया गया।
आर्चाय प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को श्रीकृष्ण जी की जीवनी को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर परिसर के छात्र-छात्राओं ने अदभुत झाँकियां प्रस्तुत की एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती हुई। जिसमें कृष्ण सुदामा चरित पर लद्यु नाटिका एवं दही हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आर्चाय प्रभारी ने हिमगिरी छात्रावास को स्वहस्तीत पी०जी० भोजनालय का उदघाटन कर छात्रों को समर्पित किया।
इस उपलक्ष्य पर समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, परिसर के समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण एवं परिवार के सदस्यों सहित छात्र-छात्राओं द्वारा झाँकियों का अवलोकन किया गया तथा जन्माष्टिमी के उत्सव को हर्षोउल्लास से मनाया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!