मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल रविवार की दोपहर मुसफ्फरगंज स्थित खेतान स्मृति भवन पहुँचे, जहां कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारतीय मीरजापुर के द्वारा बाल गोकुलम (श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष ने इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
जहा संस्था द्वारा नपाध्यक्ष को मोती की माला पहनाकर स्वागत किया। बता दे बाल गोकुलम में विभिन्न विद्यालयों के नर्सरी से लेकर कक्षा छः तक के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमे शिशु वर्ग में नर्सरी से कक्षा तीन,बाल वर्ग में कक्षा चार से छः तक के बच्चे और राधारानी वर्ग में कक्षा एक से कक्षा छः तक के बच्चो ने हिस्सा लिया।
नन्हे-मुन्हे बच्चो द्वारा राधा-कृष्ण का रूप धर कर भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि छोटे बच्चे भगवान का रूप होते है।
जब यही बच्चे राधा-कृष्ण का रूप लेते है तो ऐसा प्रतीत होता है भगवान का साक्षात दर्शन हो गया है।भारत के सभी माता-पिता चाहते है उनका बेटा कान्हा की तरह हो। नपाध्यक्ष ने राघा कृष्ण जी का आरती भी किया।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक संदीप जैन एवं महामंत्री संतोष तिवारी, ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर काशी प्रांत अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी, लायन अनिल बरनवाल, राजेश तिवारी, विनोद पाण्डेय, प्रीतम केसरवानी, शंकर सोनी, राजकुमार पाहवा, तेज प्रताप, प्रमोद गुप्त , डॉ राम हर्ष गुप्ता, रमेश गुप्ता, प्रमोद चंद्र अग्रवाल, गोपाल जी, गिरजा शंकर सविता, श्रीमती रत्ना रैदानी, दिनेश चंद्र गोस्वामी, शंकरलाल सोनी, आशुतोष सोनी, प्रगति जायसवाल, रोहित श्रीवास्तव, शालिनी गोस्वामी, शिवम सिंह, सबा फरहीन, श्रीमती अंजली गोस्वामी, नितिन अवस्थी ने भूमिका अदा की। निर्णायक मंडल में श्रीमती नंदिनी मिश्रा एवं शीला सिंह शामिल थीं।