एजुकेशन

टॉपर बनने के लिए मान लेना होगा कि आप टॉपर हैं, फिर टॉपर की तरह पढ़ना होगा: आईपीएस आदित्य वर्मा

0 भारतीय प्रशासनिक सेवा में 200 वीं रैंक पर चयनित आईपीएस आदित्य वर्मा ने बच्चों को दिए पढ़ाई के अचूक टिप्स
मीरजापुर।
प्रथम प्रयास में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 200 वीं रैंक पाकर चयनित होने वाले आदित्य वर्मा ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए पढ़ाई करने के बेहतरीन टिप्स बताए। आदित्य वर्मा पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर संजय वर्मा के पुत्र हैं।
    इस अवसर पर उपस्थित. पी. सिटी संजय वर्मा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय वर्मा का स्वागत स्काउट टीम ने म्यूजिकल ट्रूप के साथ किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात बच्चों ने स्वागत गान से उनका अभिनंदन किया।
।
एस. पी. सिटी संजय वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बेहतर स्वास्थ्य के गुर सिखाए। उन्होंने कहाकि शरीर के स्वस्थ रहने पर मस्तिष्क भी अच्छे ढंग से कार्य करता है। श्रीमती नीलम राय वर्मा सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। आपके वक्तव्य हमेशा प्रेरक होते हैं। आपने भी बच्चों को अपनी दिनचर्या को नियमित करने की सीख दी।
आदित्य वर्मा ने बच्चों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि सफलता के लिए आत्मबल और आत्मसंयम की बहुत आवश्यकता होती है। आपको टॉपर बनने के लिए मान लेना होगा कि आप टॉपर हैं और एक टॉपर की तरह आपको पढ़ना होगा। बच्चों की जिज्ञासाओं का बड़ी सहजता से आपने समाधान किया। स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह, श्रीमती अपराजिता सिंह, प्रिंसिपल श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया और हार्दिक धन्यवाद दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!