चुनार, मिर्जापुर।
मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्रा ने चुनार रेलवे जं० का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नंबर चार पर सोमवार को प्रातः9.15 पर परख यान से पहुंचे। पहुंचेने के साथ ही प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर स्थित वाटर कूलर के आस पास गंदगी को देख नाराज़गी जताते हुए कहा की हर तीन महीने पर क्लिनिक होनी चाहिए, जबकि सफाईआखिरी बार 23 दिसंबर 2021 में हुई थी इसकी जानकारी प्राप्त होते ही संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।
प्लेटफार्म पर टूटे यात्री शेड, टूटी टाइल्स और खुले तार देखकर नाराजगी जताते हुएआईओडब्ल्यू विभाग के संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई के करने के साथ कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्लेटफार्म नंबर 4 पर स्थापित स्टाल बंद होने पर अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सुनिश्चित कराएं कि स्टाल खोला जाए। पूर्वी छोर पर वाटर पोस्ट पर जमी काई को देखकर डीआरएम का पारा चढ़ गया। चेतावनी दी और कहा कि अधिकारी यात्री सुविधाओं के प्रति गंभीर हो जाएं नही तो कार्रवाई होगी।
डीआरएम यार्ड की तरफ बनाए जा रहे गुड्श शेड का निरीक्षण करने पहुंचे। स्लीपर बिछाने के काम के तरीके को देख उन्होंने उप मंडल अभियंता से नाराजगी जाहिर की और पानी के लिए बनाए गए प्वाइंट्स तत्काल शुरू कराने को कहा। निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के काम में तेजी लाने को कहा। इस दौरान सीनियर डीओएम एसके शुक्ला, सीनियर डीईएन सत्येंद्र सिंह, सीनियर डीईएन अमित कुमार, सीनियर डीसीएम वीके सिंह, स्टेशन अधीक्षक आरके पांडेय, प्रभारी आरपीएफ मो. सालिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।