ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के कटरा कोतवाली अंतर्गत अनगढ रोड स्थित पक्के मकान पर सो रहे एक वृद्ध की आंधी तूफान के बीच छत से गिरकर रविवार की रात वृद्ध की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली अंतर्गत अनगढ रोड निवासी लाल बहादुर उर्फ खेमई पुत्र नब्बे उम्र 60 वर्ष रविवार को रात मे अपने छत पर सो रहा था। बताते है कि रात साढे दस बजे के बाद अचानक आयी आधी तूफान के बाद वह छत से ऊबने के लिए सीढी के तरफ जा रहा था किन्तु किसी तरह वह अचानक सीधे नीचे गिर पडा। रात मे ही उसकी मौत हो गयी। सोमवार को सुबह जानकारी होने पर मौके पर पहुचे एसएचओ योगेश यादव ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर तेज आंधी पानी से बचने व सुरक्षित रहने के लिए सीढ़ी उत्तर रही 75 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गयी। उसके शरीर की कई हड्डी टूट गयी है।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गाव निवासी जड़ावती 75 वर्ष पत्नी रामलाल निवासी शिवगढ़ ने रात्रि में तेज आंधी तूफान ने छत पर सोई उक्त वृद्ध ने सीडी से नीचे उत्तर रही थी। बताते है कि रात के अंधेरे मे पैर फिसलने से वृद्ध महिला नीचे चली आई और उसके दोनों पैरो में दाहिने पैर का गुठना टूट गया और बाएं पैर का पंजा फैक्चर हो गया। घर के लोगो ने इलाज हेतु ले जाने के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस को फोन किया पर मौके से एम्बुलेंस आ नही पाया तो परिजनों ने पैसे की ब्यवस्था कर इलाज हेतु उक्त महिला को सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया।