मिर्जापुर

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनो शाखाओ के 250 बच्चों ने स्काउट गाइड व कब बुलबुल की ली दीक्षा

मिर्जापुर। 
।
सोमवार को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में वृक्षारोपण व सभागार में संकट मोचन ब्रांच व नारघाट ब्रांच व लोहिया तालाब ब्रांच के स्काउट गाइड कब बुलबुल लगभग 250 बच्चों ने दीक्षा लिए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलदीप शुक्ला डीटीसी स्काउट मिर्जापुर व विद्यालय व नारघाट ब्रांच की प्रिंसिपल श्रीमती दरक्षा मैम ने इन बच्चों को स्कार्फ लगाकर इनका सम्मान  स्वागत किया।
कार्यक्रम के इसी कड़ी में बच्चों ने समस्त अतिथियों को स्कार्फ वह बैज लगाकर तथा पूजन अर्चन कर उनका स्वागत स्वागत गान के माध्यम से स्वागत किए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही  लोहिया तलाब ब्रांच की प्रधानाचार्या आदरणीय कंचन श्रीवास्तव मैंम ने बच्चों में आत्मविश्वास व उच्च स्तर का मुकाम हासिल करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया व बच्चों को हर घर तिरंगा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रमाण पत्र तथा  समस्त लीडर्स सहायक लीडर व तीनों ब्रांच के लीडर्स को बैज लगाकर सम्मानित  किया।
कार्यक्रम के इसी कड़ी में कैंसर पीड़ित लोगों के लिए अन्नदान किया गया संकट मोचन ब्रांच की प्रिंसिपल बनर्जी मैम तथा विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना की साथ ही साथ विद्यालय परिवार से कोऑर्डिनेटर जसविंदर कौर मैम धीमन मैम, मित्तल मैम, निहारिका मैम, अरविंद अवस्थी सर समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने वाले परम आदरणीय के एम शुक्ला सर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन स्काउट शिक्षक संजय कुमार व सुरेश कुमार बिंद ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!