मिर्जापुर

साइबर क्राइम मामले में हरियाणा पुलिस ने राजगढ चौकी के नदीहार के युवक को उठाया

मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार से मंगलवार की शाम हरियाणा पुलिस ने कम्प्यूटर संचालक एक युवक को गिरफ्तार कर राजगढ़ पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ में जुटी हुई है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

 

क्षेत्र के नदीहार गांव बाजार में एक युवक कंप्यूटर की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले आरोपी युवक गांव में घूमकर मोबाइल का सिम बेचता था तथा दुकानों पर पेटीएम लगाता था।जिसके माध्यम से उसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर हरियाणा के किसी व्यक्ति का अकाउंट हैक कर लिया। जिसके तहत हरियाणा में धारा 419,20 का मुकदमा दर्ज है। जिसकी तलास में हरियाणा की पुलिस मंगलवार की शाम मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित नदीहार बाजार में पहुंची।

 

युवक को उसके घर से पकड़कर राजगढ़ पुलिस चौकी ले गई। जहा पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम के केस में धारा 419 20 के तहत युवा पर मुकदमा दर्ज है हरियाणा पुलिस युवक को पकड़कर स्थानीय पुलिस चौकी पर पूछताछ कर रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!