मिर्जापुर

चार सफाई निरीक्षकों एवं एक सफाई नायक का  अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का ईओ ने दिया आदेश

◆ सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने की कार्यवाही
◆ चार सफाई निरीक्षकों एवं एक सफाई नायक का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने का निर्देश
मिर्जापुर।
 अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने नगर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले चार सफाई निरीक्षकों एवं एक सफाई नायक का स्पष्टीकरण मांगते हुये अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया है। बता दे अधिशासी अधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर के कई वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नही मिली थी।
निरीक्षण के दौरान नगर के मुख्य मार्गो और चौराहो पर कूड़ा पड़ा मिला था। वार्डो में स्थानीय नागरिकों द्वारा भी साफ-सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था।अधिशासी अधिकारी ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालो पर गहरी नाराजगी जताते हुये अगस्त माह के वेतन को रोकने के साथ-साथ अग्रिम आदेश तक वेतन न देने का आदेश जारी किया है। जिनमे चार सफाई निरीक्षकों अनिल रावत, संजय श्रीवास्तव, नंदकिशोर शर्मा और मधुसूदन सिंह एवं सफाई नायक विष्णु कुमार के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कई वार्डो में मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया था। कई जगहों पर सफाई व्यवस्था लचर पायी गयी थी।जिसमे चार सफाई निरीक्षकों और एक सफाई नायक के खिलाफ कार्यवाही की गयीं है।नगर की साफ-सफाई व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बक्शा नही जायेगा। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की जिस बिट पर ड्यूटी लगाई गयीं है, अगर उस बिट पर साफ-सफाई में ढिलाई बरती जाती है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!