मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शुक्रवार की देर शाम अपने पैतृक गांव ओड़ी पहुंच कर अपनी मां का कुशलक्षेम लिया। वाराणसी के रास्ते जमालपुर सीमा मे प्रवेश करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिवनाथपुर में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ओड़ी गांव के चट्टी पर पहुंचने पर गिरजा माता के मंदिर में जाकर शीश नवाकर आशिर्वाद लिया।
गांव में पहुंचने पर तालाब के पास हनुमान मंदिर में जाकर शीश नवाया एवं वहां ग्रामीणों की ओर से किए जा रहे कीर्तन में भी शामिल हुए। क्षेत्रीय किसानो ने उन्हें पत्रक सौंपकर बाण सागर के पानी को अहरौरा बांध में मिलाए जाने की मांग किया जिससे सिंचाई समस्या का समाधान हो सके। बता दे कि जलशक्ति मंत्री के गांव कि नहरे सूखी हुई है। पानी के अभाव मे किसानों के धान सूख रहे है। क्षेत्र के किसानों ने अपनी खेतों कि सिचाई के लिये परेशान है। मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यककर्ता मौजूद रहे।
चुनार एसडीएम नीरज पटेल एवं सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान श्रीपति सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू, मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, दिनेश सिंह, संजय सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह, जोशी पटेल, धीरज सिंह ईत्यादि लोग मौजूद रहे।