◆ नपा के पाइप लाइनों से छेड़छाड़ करने वाले गैरसरकारी प्लम्बरो पर होगी कार्यवाही
मीरजापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता शुक्रवार की रात सुन्दरघाट इलाके में पहुँचे, जहां एक व्यक्ति द्वारा सड़क खोदकर नपा के पाइप लाइन से कनेक्शन लिया जा रहा था। अधिशासी अधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचकर कार्य को रुकवाते हुये संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि पानी कनेक्शन लेने के लिये पालिका प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है।अवैध तरीके से सड़क की खुदाई कर कनेक्शन लेने वालों पर पालिका के अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ने कहा कि सड़क खोदकर नपा के पाइप लाइन से छेड़छाड़ कर कनेक्शन करने वाले गैरसरकारी प्लम्बरो एवं उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी करवाया जायेगा।
इसके साथ ही नपा सीमा क्षेत्र में सड़क खोदने पर सड़क की मरम्मत पर आने वाला खर्चा भी उक्त व्यक्ति से ही वसूल किया जायेगा।अगर कोई भी व्यक्ति नया कनेक्शन लेना चाहता है तो जलकल विभाग में एक प्रार्थना पत्र के साथ अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी या हाउस टैक्स रसीद की फोटोकॉपी या रजिस्ट्री की फोटोकॉपी के साथ लगने वाले शुल्क को जमा कर नया कनेक्शन ले सकता है।कई लोगो द्वारा अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन लिया गया है।
इन कनेक्शन लेने वालों चिह्नित किया जा रहा है।ऐसे लोग अगर अपने दस्तावेज के साथ देय शुल्क नही जमा करते है तो इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये इनका पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा।कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि सभी वार्डो में कर समाहर्ता घर-घर कर की वसूली के लिये जाते है।जिन लोगो को पानी का नया कनेक्शन लेना हो या पानी का कनेक्शन होने बावजूद पालिका से वैध नही कराया गया हो।ऐसे लोग कर समाहर्ता के सहयोग से दस्तावेज और देय शुल्क देकर अपना कनेक्शन वैध करा सकते है।