फसल बीमा न मिलने पर किसानो द्वारा की गयी शिकायत, उन निदेशक कृषि को निस्तारण हेतु निर्देश
खमहरिया में बाढ़ से छः कच्चा मकान गिरने पर क्षतिपूर्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश
मीरजापुर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल अपने जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड छानबे अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बबूरा, अकोढ़ी, देवरी, बिरोही, हरगढ़, गोगांव, जोपा, परवा, खमरिया कला आदि गांव में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से प्रभावित ग्राम अकोढ़ी में मंत्री जी द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगो को राहत/खाद्य सामग्री पैकेट तथा राशन किट का वितरण किया गया। वितरण किये जा रहे राशन खाद्य सामाग्री में लाई 05 किग्रा, भुना चना 02 किग्रा, गुड़ 01, किग्रा, बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस 01 पैकेट, मोमबत्ती एक पैकेट, नहाने साबुन- 02 पीस, आटा -10 किग्रा,चावल- 10 किग्रा, अरहर दाल-2 किग्रा, नमक-0.5 किग्रा, हल्दी- 250 ग्राम, मिर्च-250 ग्राम, धनिया/सब्जी मसाला- 250 ग्राम, रिफाइंड एक लीटर रखा गया हैं जिसे मा0 मंत्री जी द्वारा प्रभावितो को वितरण किया गया।
मा0 मंत्री जी के भ्रमण के दौरान ग्राम अदमपुर, जोपा, बबुरा तथा भैदपुर के ग्रामीणो/किसानो के द्वारा अवगत कराया गया कि फसल बीमा कम्पनी के द्वारा खरीफ फसल के नुकसान का लाभ/ मुआवजा नही दिया जाता है जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा उप निदेशक कृषि को इस सम्बन्ध में जाॅच कर नियमानुसार आख्या प्रस्तुत करते हुये कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
ग्राम खमहरिया में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बाढ़ से 06 व्यक्तियो का कच्चा मकान गिर गया है जिसे मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल सर्वे कर मुआवजा/राहत दिलाने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा उप जिलाधिकारी सदर श्री चन्द्रभान सिंह व लेखपाल को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से क्षति हुए किसानों के फसलो को पारदिर्शता के साथ सर्वे कराकर मुआवजा दिलाना सुनिश्चित कराया जाय। तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में अति शीघ्र आवश्यतानुसार और नाव की व्यवस्था कराने को कहा गया। भ्रमण के दौरान अपना दल एस के जिला अध्यक्ष श्री राम लोटन बिंद, श्री सुजीत मोदनवाल, श्री स्वामीनाथ सिंह, श्री गोवर्धन पटेल सतीश तिवारी उर्फ पंकज तिवारी आनंद मोहन उर्फ भूल्न सिंह प्रीतेश सिंह सिंपू सिंह पंकज विश्वकर्मा केशव यादव शहीत तमाम लोग उपस्थित रहे।