राजनगर एक्स्टेन्शन, गाजियाबाद।
उत्तर –प्रदेश का एकलौता पचास बेड का सारी सुविधाओं से लैस अस्पताल अपने एक वर्ष पूरा करने के साथ ही राजनगर एक्स्टेन्शन के प्रबुद्ध निवासियों एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में अपनी पहचान के साथ कदम बढाता हुआ दिख रहा है |अपने स्थापना दिवस के एक वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर प्रगति त्यागी एवं चीफ मेडिकल ऑफिसर डाक्टर राजीव त्यागी को फूलों का हार पहना कर स्वागत किया |मानवता की सेवा में हर पल तैयार रहने वाले इन चिकित्सक जोड़ी के साथ सारे कर्मचारियों ने सर्वप्रथम भगवान की अर्चना-पूजन की एवं आरती उतारी |
मरीजों की सेवा में अपनी कुशलता दिखाने वाला मन आज खुशियों में झूमता नजर आया एवं नृत्य-संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी | रामानुज अस्पताल के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर डायरेक्टर डाक्टर प्रगति त्यागी ,एम.बी.बी.एस, एम. एस(गायनिक) ने इस अस्पताल के आयुष्मान भारत, सीजीएचएस, एनएबीएच के साथ अनेकों महत्वपूर्ण पैनलों से जुड़ने के लिए सबको बधाई दी एवं निकट भविष्य में और भी अन्य सुविधाओं से जुड़ने की सम्भावना की जानकारी दी |
उन्होंने टीम वर्क में काम करने एवं मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के लिए सभी की सराहना की | मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ने अस्पताल की बार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए इसके उपर उठते हुए ग्राफ की प्रशंशा की एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी| ज्ञात हो कि 24 घंटे चिकित्सक ,एम्बुलेंस,एवं दवा की उपलब्धता के साथ ही यह अस्पताल डिजिटल एक्सरे ,अल्ट्रा साउण्ड ,आपरेशन थियेटर,आई सी यू,एन आई सी यू ,वेंटिलेटर आदि की आधुनिक सुविधाओं से लैस है |
अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डाक्टर राजीव त्यागी,एम बी बी एस ,एम डी एनेस्थिएटिक , क्रिटिकल केयर एंड इन्टेन्सिभिस्ट ने अपनी बात रखते हुए सारे स्टाफ के अनुशासन एवं कार्य की जवावदेही के प्रति ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मरीजों की संतुष्टि ही हमारी सर्वोत्तम उपलब्धि है |हमारे चिकित्सक टीम के सभी साथियों का सहयोग एवं समर्पण हमें आगे बढने की प्रेरणा देता है |हमारी कार्यशैली की तुलना बड़े अस्पतालों से की जा रही है यह अच्छी बात है |
इस बात के लिए उन्होंने इस अवसर पर सबको बधाइयां दी| स्थापना दिवस के इस अवसर पर यहाँ से प्रशिक्षित कुछ बच्चियों को प्रमाण-पत्र भी दी गए | अंत में सभी कर्मचारियों ने अस्पताल की प्रगति एवं उच्चतम प्रबन्धन के लिए हर पल तैयार रहने का संकल्प दुहराया |कार्यक्रम में खुशबु त्यागी ,मधुसूदन, आर एम ओ डाक्टर आकाश ,डाक्टर गीता, रजनीत आदि सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा |